बिहार में एक और कोरोना मरीज ने तोड़ा दम, अब तक 13 लोगों की मौत, प्रवासियों के आने से बढ़ी संक्रमितों की संख्या

By एस पी सिन्हा | Published: May 24, 2020 03:18 PM2020-05-24T15:18:55+5:302020-05-24T15:18:55+5:30

पटना के एनएमसीएच में इस मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान ही इस शख्स ने दम तोड़ दिया.

coronavirus one more patient dies in Bihar, 13 people dead, number of infected increased due to migrants | बिहार में एक और कोरोना मरीज ने तोड़ा दम, अब तक 13 लोगों की मौत, प्रवासियों के आने से बढ़ी संक्रमितों की संख्या

बिहार में एक और कोरोना मरीज ने तोड़ा दम, अब तक 13 लोगों की मौत, प्रवासियों के आने से बढ़ी संक्रमितों की संख्या

Highlightsइस मरीज को पहले से फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की बीमारी थी. एनएमसीएच प्रबंधन ने बताया कि मृतक मरीज सीवान जिले का रहने वाला था

पटना: आप्रवासियों के आने के साथ ही बिहार में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ रहे हैं. हालात यह है कि अब से बहुत अधिक मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढता जा रहा है, वहीं संक्रमितों के मौत का ग्राफ भी लगातार बढता ही जा रहा है. राज्य में आज एक और कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही बिहार में कोरोना बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के एनएमसीएच में इस मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान ही इस शख्स ने दम तोड़ दिया. एनएमसीएच प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह मरीज पहले से कई बिमारियों से पीडित था. 

इस मरीज को पहले से फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की बीमारी थी. एनएमसीएच प्रबंधन ने बताया कि मृतक मरीज सीवान जिले का रहने वाला था. उसे 22 मई को ही इसे एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इस मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. 

इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगडिया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मुंगेर, सीतामढी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 2477 मरीज कोरोना पॉजिटव मिले हैं. जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 677 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. सूबे में अभी भी 1787 केस एक्टिव हैं. 

Web Title: coronavirus one more patient dies in Bihar, 13 people dead, number of infected increased due to migrants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे