दुनिया के कई देश में कोविड-19 के नए केस, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू, एक्शन में कर्नाटक सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2022 05:33 PM2022-12-21T17:33:15+5:302022-12-21T18:32:43+5:30

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बुधवार को यह जानकारी दी। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर यात्रियों की (कोविड-19) जांच शुरू की जाएगी।

coronavirus New cases many countries world china japan investigation international passengers started Bengaluru airport Karnataka government in action | दुनिया के कई देश में कोविड-19 के नए केस, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू, एक्शन में कर्नाटक सरकार

चीन और जापान सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है।

Highlightsकोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। कोविड-19 संबंधी नए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।चीन और जापान सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है।

बेलगावीः विश्व के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए मामले अचानक तेजी से बढ़ने के मद्देनजर कर्नाटक सरकार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू करेगी। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस दिन से यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर यात्रियों की (कोविड-19) जांच शुरू की जाएगी। सुधाकर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्थिति के मद्देनजर हमें कुछ एहतियाती कदम उठाने होंगे। केआईए पर बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं। हम वहां यात्रियों की जांच शुरू करेंगे। ’’

स्वास्थ्य मंत्री ने दुनिया के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से चीन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच लोगों के कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोविड-19 संबंधी नए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के उभरते हुए स्वरूपों पर नजर रखने के लिए जीनोम अनुक्रमण के वास्ते नमूने भेजने के उपाय किए हैं। के. सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन और जापान सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है।

चीन में कोविड के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। इसलिए हमें बूस्टर (एहतियाती) खुराक पर ध्यान देने की जरूरत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 को लेकर अगले कदम पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। ’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 100 प्रतिशत पात्र लोगों ने कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले ली हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोगों ने टीके की एहतियाती खुराक नहीं ली है। के. सुधाकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘जिन लोगों को अभी तक कोविड-19 टीके की बूस्टर (एहतियाती) खुराक नहीं लगी है, उन्हें इसे लेना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम सभी आवश्यक सावधानी बरतेंगे और इस संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। ’’ 

Web Title: coronavirus New cases many countries world china japan investigation international passengers started Bengaluru airport Karnataka government in action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे