Coronavirus Outbreak Updates: मुंबई में नया केस, महाराष्ट्र में 43 मरीज, इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19, 20 और 21 मार्च को अवकाश घोषित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2020 08:38 PM2020-03-18T20:38:08+5:302020-03-18T20:38:08+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 43 हो गए हैं। बीएमसी के उप निदेशक दक्ष शाह ने कहा, “जिस महिला में बुधवार को कोविड-19 की जाँच सकारात्मक पाई गई वह अमेरिका से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में थी जिसमें दो दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी।”

Coronavirus New case in Mumbai, 43 patients Maharashtra, declared on 19, 20 and 21 March in Allahabad High Court | Coronavirus Outbreak Updates: मुंबई में नया केस, महाराष्ट्र में 43 मरीज, इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19, 20 और 21 मार्च को अवकाश घोषित

मुंबई में 68 वर्षीय एक महिला की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Highlightsअधिकारी के अनुसार इसी के साथ मुंबई में कोविड-19 के मामलों की संख्या आठ हो गई है। वायरस के मंडराते खतरे के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 19, 20 और 21 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है।

मुंबईः बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को मुंबई में 68 वर्षीय एक महिला की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 43 हो गए हैं। बीएमसी के उप निदेशक दक्ष शाह ने कहा, “जिस महिला में बुधवार को कोविड-19 की जाँच सकारात्मक पाई गई वह अमेरिका से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में थी जिसमें दो दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी।” अधिकारी के अनुसार इसी के साथ मुंबई में कोविड-19 के मामलों की संख्या आठ हो गई है। 

कोरोना वायरस के मंडराते खतरे के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 19, 20 और 21 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, " कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के उद्देश्य से रोकथाम के उपाय करने के लिए गठित समिति ने 19, 20 और 21 मार्च को अवकाश घोषित करने की सिफारिश की है।"

इसके अनुसार उक्त तिथियों पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में अवकाश रहेगा। इन अवकाश के बदले उच्च न्यायालय 4 अप्रैल, 1 और 2 जून को कार्य करेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश 3 जून से प्रारंभ होगा। अदालत अब सीधे 23 मार्च को खुलेगी क्योंकि 22 मार्च को रविवार होने के कारण अवकाश होगा। 

Web Title: Coronavirus New case in Mumbai, 43 patients Maharashtra, declared on 19, 20 and 21 March in Allahabad High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे