ठळक मुद्देकोविड-19 की जंग में योगदान देते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान की है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी को एनडीएमसी कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन का चेक सौंपा।
कोविड-19 की जंग में योगदान देते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान की है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी को एनडीएमसी कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन का चेक सौंपा। इस मौके पर एनडीएमसी के चेयरमैन अमित सिंघला व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
अमित सिंघला ने कहा कि देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। जिसमें एनडीएमसी कर्मियों की ओर से ऐसा योगदान सराहनीय है।