Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी

By भाषा | Published: April 19, 2020 05:40 AM2020-04-19T05:40:13+5:302020-04-19T05:40:13+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर करीब 3.3 फीसदी है जबकि अब तक 13 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus: Ministry of Health says death rate from COVID-19 in India is 3.3% | Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर करीब 3.3 फीसदी है जबकि अब तक 13 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आंकड़े दर्शाते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में 14.4 फीसदी 0-45 आयु वर्ग के थे, 10.3 फीसदी 45-60 वर्ष के, 33.1 फीसदी 60-75 वर्ष के और 42.2 फीसदी 75 या उससे अधिक आयु के थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर करीब 3.3 फीसदी है जबकि अब तक 13 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर आयोजित दैनिक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आंकड़े दर्शाते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में 14.4 फीसदी 0-45 आयु वर्ग के थे, 10.3 फीसदी 45-60 वर्ष के, 33.1 फीसदी 60-75 वर्ष के और 42.2 फीसदी 75 या उससे अधिक आयु के थे।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमने पाया कि मरने वालों में 75.3 फीसदी 60 वर्ष या अधिक उम्र के थे और 83 फीसदी मामलों में मरीज अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे।’’ केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की शाम तक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 488 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 14,792 हो गई है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘23 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 47 जिलों में कोरोना वायरस का कोई का कोई नया मामला नही आया । कर्नाटक में कोडागू और पुडुचेरी में माहे नये जिले हैं जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया है जहां पिछले 28 दिनों में नये मामले सामने नहीं आए हैं।’’

Web Title: Coronavirus: Ministry of Health says death rate from COVID-19 in India is 3.3%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे