कोरोना वायरस: महाराष्ट्र सरकार भारी मात्रा में रेमडेसिवीर,फेविपिराविर दवा खरीदेगी

By निखिल वर्मा | Published: June 26, 2020 04:37 AM2020-06-26T04:37:41+5:302020-06-26T04:41:10+5:30

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां अब तक 1.47 लाख मामले सामने आए हैं.

Coronavirus: Maharashtra get first set of remdesivir drug | कोरोना वायरस: महाराष्ट्र सरकार भारी मात्रा में रेमडेसिवीर,फेविपिराविर दवा खरीदेगी

यूरोप में कोविड-19 की पहली दवा के रूप में रेमडेसिवीर को मान्यता मिल चुकी है

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 6931 लोगों की मौत हुई हैराज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 4800 से ज्यादा केस आए हैं

महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि वह वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां रेमडेसिवीर और फेविपिरावीर भारी मात्रा में खरीदेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ये दवाइयां खरीदी जाएंगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के लिए हमें रेमडेसिवीर, फेविपिरावीर और अन्य जरुरी दवाएं भारी मात्रा में खरीदनी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि ये दवाइयां महंगी हैं, इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें खरीदने का फैसला किया है। 

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,841 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,47,741 हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 6,931 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 192 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,931 हो गई। अधिकारी ने कहा कि इन 192 मौतों में से 109 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 83 मौतें पूर्व में हुई थीं लेकिन उन्हें कोविड-19 से होने के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इन मौतों को गुरुवार को मृतक संख्या में जोड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि साथ ही 3,661 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 77,453 हो गई। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या अब 63,342 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की अब तक कुल 8,48,026 जांच हुई हैं। 

Web Title: Coronavirus: Maharashtra get first set of remdesivir drug

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे