Coronavirus: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान, मुंबई, पुणे, नागपुर सहित 4 शहर लॉकडाउन

By धीरज पाल | Published: March 20, 2020 01:48 PM2020-03-20T13:48:50+5:302020-03-20T14:00:55+5:30

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Coronavirus: Maharashtra CM Uddhav Thackeray announced, 4 cities including Mumbai, Pune, Nagpur | Coronavirus: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान, मुंबई, पुणे, नागपुर सहित 4 शहर लॉकडाउन

Coronavirus: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान, मुंबई, पुणे, नागपुर सहित 4 शहर लॉकडाउन

Highlightsराज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है। दुकान, ऑफिस सभी को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाए है। सरकार ने महाराष्ट्रमुंबई-पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर को पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है। दुकान, ऑफिस सभी को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है।

टोपे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये तीन मामले मुम्बई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में सामने आए हैं। राज्य में गुरुवार रात तक 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित थे।

इसमें वह 64 वर्षीय व्यक्ति शामिल जिनकी इस सप्ताह मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों के इलाज का खर्च उठाएगी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ताजा अपडेट करते हुए बताया कि 3 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है इनमें 1 पिंपरी चिंचवाड़ से है, 1 पुणे से और 1 मुंबई से। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52 हुई।

राजेश टोप ने कहा कि आज 3और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया।राज्य में कुल मामलों की संख्या 52 हो गई।जो 5 लोग पहले से अस्पताल में भर्ती थे अब उनका Coronavirus टेस्ट नेगेटिव आया  है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा,लेकिन उससे पहले उन्हें 14दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। 

Web Title: Coronavirus: Maharashtra CM Uddhav Thackeray announced, 4 cities including Mumbai, Pune, Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे