लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: मध्य प्रदेश में पुलिस पर कोरोना का मंडराया खतरा, 26 अप्रैल तक पुलिस मुख्यालय बंद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 23, 2020 06:11 IST

प्रदेश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. बड़ी संख्या में पुलिसवाले भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को 26 अप्रैल तक घर से काम करने को कहा है.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के बाद अब पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है.पुलिस के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमित होता देख पुलिस मुख्यालय को 26 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के बाद अब पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमित होता देख पुलिस मुख्यालय को 26 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रदेश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. बड़ी संख्या में पुलिसवाले भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को 26 अप्रैल तक घर से काम करने को कहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अगर बहुत आवश्यक ना हो तो अधिकारी कर्मचारी पुलिस मुख्यालय ना जाएं, जो अधिकारी आते हैं वह स्टाफ के बहुत कम लोगों को कार्यालय पर बुलाए. अधिकारी कर्मचारी को ई-मेल के जरिए कार्य करने को कहा गया है और संभव हो तो घर पर ही बैठकर कार्य करें. आदेश में साफ कहा गया है कि इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी अपने घरों पर फोन, मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे.

राजधानी के तलैया थाने में पदस्थ एक आरक्षक और कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आज बुधवार सुबह इसकी टेस्ट रिपोर्ट आ गई है. तलैया थाना इलाके स्थित सुल्तानिया अस्पताल से लेकर बुधवारा चारबत्ती चौराहा तक कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है इस कारण इस क्षेत्र को कंटेनमेंट कर दिया गया है. आरक्षक की रिपोर्ट आज पाजिटिव आने के बाद थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों और आरक्षकों हड़कंप मच गया है.

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में अब तक 29 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार 29 में से तीन पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 26 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. इनमें एक सीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल है. राजधानी में सबसे पहले ऐशबाग थाने के एक कांस्टेबल में संक्रमण हुआ था, उसके बाद धीरे-धीरे 29 पुलिसकर्मियों में संक्रमण होता गया.

यहां उल्लेखनीय है कि राजधानी में मंगलवार को 29 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें गांधी मेडिकल कालेज की दो जूनियर डाक्टर, मेट्रो रूप का काम कर रही दिलीप बिल्डकान कम्पनी के छह कर्मचारी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो डीजी का ड्राइवर व उनका बेटा, तीन जमाती और 8 पुलिसकर्मी व अन्य व्यक्ति शामिल है. रिपोर्ट आने के बाद ईओडब्ल्यू का कार्यालय सील कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय को भी 26 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है.

पहले कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया ग्रीन जोन

राजधानी के पहले कंटेनमेंंट क्षेत्र प्रोफेसर कालोनी का प्रशासन ने अब कोरोना फ्री जो घोषित कर दिया है. प्रशासन के इस फैसले के बाद अब यह क्षेत्र ग्रीन जोन में शामिल हो गया है. अब यहां लोगों के लिए कुछ छूट मिल जाएगी. अब भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में भी अन्य कॉलोनियों की तरह आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी. इसके साथ ही लोग अब राशन और सब्जी जैसी जरूरत के सामान के लिए घरों से बाहर जा सकेंगे. 28 दिन के बाद इस इलाके को खोला गया है.

दरअसल, राजधानी भोपाल की प्रोफेसर कालोनी वह इलाका है जहां सबसे पहले कोरोना वायरस का मरीज मिला था. लंदन से आई एक युवती को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद युवती के संपर्क में आने से पत्रकार पिता को भी कोरोना संक्रमण हो गया था. क्षेत्र में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद एहतियात के तौर पर इस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था. लगभग दो सप्ताह पहले ही दोनों लोग कोरोना की जंग जीतकर सकुशल घर आ चुके हैं. मरीजों के ठीक होने के बावजूद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रोफेसर कालोनी को कंटोनमेंट जोन बनाए रखा था. 28 दिन में जब कोई अन्य कोरोना मरीज नहीं मिला तो, अब इसे फ्री जोन घोषित कर दिया गया है.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनाभोपाललोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट