राष्ट्रपति भवन के बाद लोकसभा सचिवालय में पहुंचा कोरोना वायरस, एक स्टॉफ कोविड-19 से हुआ संक्रमित

By निखिल वर्मा | Published: April 21, 2020 01:16 PM2020-04-21T13:16:25+5:302020-04-21T13:55:38+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा में कार्यरत कर्मचारी की तैनाती हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में थी। हालांकि हाउस कीपिंग स्टाफ बजट सत्र के दौरान संसद में मौजूद नहीं था। वह इस दौरान घर पर था।

coronavirus Lok Sabha staffer tests Covid-19 positive, say officials | राष्ट्रपति भवन के बाद लोकसभा सचिवालय में पहुंचा कोरोना वायरस, एक स्टॉफ कोविड-19 से हुआ संक्रमित

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च को संसद सत्र को स्थगित कर दिया गया था। भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 18 हजार पार कर गई है जबकि 590 लोगों की मौत हुई है

लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार को 11 सदस्यों की भी कोरोना वायरस की जांच की गई है और परिणाम आना बाकी हैं। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निकाय अधिकारियों ने मध्य दिल्ली स्थित उसके घर को सील कर दिया है। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिला है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर एहतियात के तौर पर 125 परिवारों को सेल्फ-आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। 

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, लोकसभा सचिवालय में काम करने वाला कर्मचारी 10 दिन पहले बीमार हुआ था। जांच के लिए कर्मचारी राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी को उसी दिन छुट्टी दे दी गई थी।

वहीं राष्ट्रपति भवन में एक सफाई कर्मी का रिश्तेदार जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति भवन में रहने वाले एक सफाई कर्मी के रिश्तेदार को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया था।

यह कदम तब उठाया गया जब सफाई कर्मी की मां की कुछ दिनों पहले कोविड-19 संक्रमण के कारण बी एल कपूर अस्पताल में मौत हो गई थी। सफाई कर्मी की मां की मौत के बाद पहले तकरीबन 25 परिवार सेल्फ आइसोलेशन में चले गए । अब करीब 100 परिवार एहतियात के तौर पर सेल्फ आइसोलेशन पर चले गए हैं।

देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 590 हुई

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार तक संक्रमण 590 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

अब तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 18 और तमिलनाडु में 17 है। पंजाब और कर्नाटक दोनों राज्यों में 16-16 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है। मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक झारखंड और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है। 

Web Title: coronavirus Lok Sabha staffer tests Covid-19 positive, say officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे