Coronavirus lockdown in India: दिव्यांग बच्चे को सलाम, राष्ट्रीय पुरस्कार में मिले दो लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 05:39 PM2020-04-03T17:39:10+5:302020-04-03T17:39:10+5:30

सात आविष्कारों में से तीन के पेटेंट अपने नाम करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के पेटेंट धारक हृदयेश्वर सिंह भाटी को भारत सरकार की ओर से एक- एक लाख रुपये के दो राष्ट्रीय पुरस्कार दिये गये थे। भाटी ने यह राशि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये चलाये जा रहे राहत कार्यों की खातिर पीएम केयर्स फंड में देने का निर्णय किया है।

Coronavirus lockdown Salute handicapped two lakh rupees received PM Cares Fund National Award | Coronavirus lockdown in India: दिव्यांग बच्चे को सलाम, राष्ट्रीय पुरस्कार में मिले दो लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए

भारत के सबसे उत्कृष्ट आविष्कारक और निवेशक बच्चे" की श्रेणी के तहत उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय पुरस्कार दिया था। (file photo)

Highlightsड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित भाटी 2013 में देश के सबसे कम उम्र के पेटेंट धारक बने थे। इस साल जनवरी में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने "पीएम राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार" दिया था।

जयपुरःएक घातक बीमारी से पीडित 17 वर्षीय दिव्यांग बच्चे ने राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में मिली दो लाख रुपये की राशि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दी है।

सात आविष्कारों में से तीन के पेटेंट अपने नाम करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के पेटेंट धारक हृदयेश्वर सिंह भाटी को भारत सरकार की ओर से एक- एक लाख रुपये के दो राष्ट्रीय पुरस्कार दिये गये थे। भाटी ने यह राशि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये चलाये जा रहे राहत कार्यों की खातिर पीएम केयर्स फंड में देने का निर्णय किया है।

हृदयेश्वर सिंह भाटी ने बताया कि देश ने उन्हें बहुत कुछ दिया और अब यह समय उनके योगदान का है। प्रमाणपत्र और मेडल्स वास्तविक पुरस्कार हैं जो मेरे पास हैं। व्हीलचेयर से चलने वाले भाटी को पिछले साल दिसंबर में "भारत के सबसे उत्कृष्ट आविष्कारक और निवेशक बच्चे" की श्रेणी के तहत उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय पुरस्कार दिया था और इस साल जनवरी में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने "पीएम राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार" दिया था। ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित भाटी 2013 में देश के सबसे कम उम्र के पेटेंट धारक बने थे। 

Web Title: Coronavirus lockdown Salute handicapped two lakh rupees received PM Cares Fund National Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे