राजस्थान में कोविडः विवाह आयोजन में 50 से अधिक नहीं, सीएम बोले- कंटेनमेंट जोन को मजबूत कीजिए

By धीरेंद्र जैन | Published: August 31, 2020 09:30 PM2020-08-31T21:30:04+5:302020-08-31T21:30:04+5:30

अजमेर में 30, बारां और बीकानेर में 29-29, सिरोही मे 28, टोंक में 24, उदयपुर और नागौर में 21-21, डूंगरपुर में 18, झुंझुनू में 15, भरतपुर में 13, धौलपुर में 12, सवाई माधोपुर में 9, भीलवाड़ा में 8 और राजसमंद में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 5 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1048 हो गई है।

Coronavirus lockdown Rajasthan Not more than 50 in wedding ceremony CM strengthen the containment zone | राजस्थान में कोविडः विवाह आयोजन में 50 से अधिक नहीं, सीएम बोले- कंटेनमेंट जोन को मजबूत कीजिए

बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

Highlightsसभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल एवं राजनीतिक आयोजनों में पूर्व की भांति 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं किया जाए।विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर हैल्थ प्रोटोकॉल से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।बच्चों के आवागमन के लिए परिवहन तथा ठहरने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

जयपुरः राजस्थान में 1300 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 645 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 80872 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 127 मामले जयपुर में सामने आए।

वहीं, कोटा में 89, अलवर में 52, जोधपुर में 41, झालावाड़ में 39, पाली में 36, अजमेर में 30, बारां और बीकानेर में 29-29, सिरोही मे 28, टोंक में 24, उदयपुर और नागौर में 21-21, डूंगरपुर में 18, झुंझुनू में 15, भरतपुर में 13, धौलपुर में 12, सवाई माधोपुर में 9, भीलवाड़ा में 8 और राजसमंद में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 5 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1048 हो गई है। रविवार को भी रिकाॅर्ड 1450 नये कोरोना मरीज मिले थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए भीड़ पर नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने कहा कि विवाह आयोजनों के साथ-साथ सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल एवं राजनीतिक आयोजनों में पूर्व की भांति 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं किया जाए। साथ ही इन आयोजनों के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को पूर्व सूचना भी देनी होगी।

मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टरों को जेईई-नीट परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर हैल्थ प्रोटोकॉल से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के आवागमन के लिए परिवहन तथा ठहरने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने बताया कि राज्य में अगस्त माह में मृत्यु दर 0.96 प्रतिशत एवं रिकवरी दर 90.54 प्रतिशत रही है। बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 23 लाख 2 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 80872 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 6309 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1048 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14515 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 12065 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं जयपुर में 10630 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 7585, कोटा में 5223, बीकानेर में 4400, अजमेर में 4138, पाली में 3989, भरतपुर में 3668, सीकर में 2582, उदयपुर में 2403, नागौर में 2389, बाड़मेर में 2219, धौलपुर में 2208, भीलवाड़ा में 2150, झालावाड़ में 1452, जालौर में 1354, सिरोही में 1298, राजसमंद में 1137, झुंझुनूं में 1025 और डूंगरपुर में 1025 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

वहीं, झुंझुनूं में 974, डूंगरपुर में 965, चूरू में 951, चित्तौड़गढ़ में 836, श्रीगंगानगर में 652, टोंक में 636, करौली में 594, दौसा में 581, करौली में 559, बांसवाड़ा में 550, बारां में 546, बूंदी में 532, टोंक में 514, सवाई माधोपुर में 495, प्रतापगढ़ में 467, बारां में 441, हनुमानगढ़ में 412, और जैसलमेर में 406 (इनमें 14 ईरान से आए), कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1048 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 275 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 98, बीकानेर में 74, कोटा में 72, अजमेर में 71, भरतपुर में 69, पाली में 44, नागौर में 42, उदयपुर में 27, अलवर में 24,  धौलपुर में 19, सीकर में 18, बाड़मेर में 18, भीलवाड़ा में 14, सवाई माधोपुर में 13, राजसमंद में 13, टोंक में 12, बारां में 12, जालौर में 12, डूंगरपुर में 11, सिरोही में 11, करौली में 7, श्रीगंगानगर में 7, झुंझुनूं में 6, चित्तौड़गढ़ में 6, प्रतापगढ़ में 6, चूरू और दौसा में 5-5, बांसवाड़ा में 4, बूंदी में 4, जैसलमेर में 3, हनुमानगढ़ में 2 और झालावाड़ में 1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। 

गंभीर कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में भी मिल सकेगा निशुल्क उपचार - गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को आवश्यकता होने पर निजी अस्पतालों में भी निशुल्क उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड्स की समुचित व्यवस्थाएं की हैं।

इसके बाद भी भविष्य में और बैड्स की आवश्यकता होेने पर निजी अस्पतालों से सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला कलक्टर निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की निर्धारित दरों पर कोविड के गंभीर रोगियों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में निजी अस्पताल अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आईसीयू तथा ऑक्सीजन बैड की संख्या बढ़ाएं। जिला कलक्टर यह व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।

हाई फ्लो ऑक्सीजन युक्त तथा आईसीयू बैड चार गुना तक बढ़ाएं

मुख्यमंत्री ने राज्य में संभागीय स्तर पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में हाई फ्लो ऑक्सीजन युक्त बैड तथा आईसीयू बैड की संख्या को आगामी एक माह में तीन से चार गुना तक बढ़ाये जाने के निर्देष देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने जयपुर एवं कोटा में कोविड केयर के लिए 100 अतिरिक्त बैड की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं को करें और सुदृढ

विगत दिनों कोरोना रोगियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली एवं झालावाड़ में कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

प्रदेश के कुछ सांसद एवं विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों व विधायकों को एहतियातन अपनी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। सांसदों-विधायकों का जनप्रतिनिधि के रूप में लोगों से मिलना-जुलना रहता है। ऐसे में स्वयं की तथा मिलने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से उनके लिए कोरोना जांच कराना उचित होगा।

Web Title: Coronavirus lockdown Rajasthan Not more than 50 in wedding ceremony CM strengthen the containment zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे