Madhya Pradesh: भोपाल में 28 ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, एक जून से चलेंगी 200 ट्रेन

By राजेंद्र पाराशर | Published: May 22, 2020 05:22 PM2020-05-22T17:22:41+5:302020-05-22T17:22:41+5:30

संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने के लिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है और टिकट की बुकिंग आनलाइन करने को कहा है. 1 जून से शुरू होने वाले 2 सौ ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई.

Coronavirus lockdown Madhya Pradesh Online ticket booking for 28 trains starts in Bhopal, 200 trains will run from June 1 | Madhya Pradesh: भोपाल में 28 ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, एक जून से चलेंगी 200 ट्रेन

ट्रेन सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्री होने की संभावना है. इस संभावना को देखते हुए रेलवे प्रशासन भी सक्रिय है.

Highlightsइसके चलते राजधानी के हबीबगंज से स्टेशन से चलकर भोपाल जाते हुए 28 ट्रेनों की बुकिंग भी आज से शुरू हुई है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन से चलने वाली और भोपाल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अप डाउन की 28 ट्रेनों की आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है.

भोपालः कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली 28 ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज शुक्रवार से शुरू हो गई.

संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने के लिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है और टिकट की बुकिंग आनलाइन करने को कहा है. 1 जून से शुरू होने वाले 2 सौ ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई.

इसके चलते राजधानी के हबीबगंज से स्टेशन से चलकर भोपाल जाते हुए 28 ट्रेनों की बुकिंग भी आज से शुरू हुई है. राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से चलने वाली और भोपाल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अप डाउन की 28 ट्रेनों की आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है.

हबीबगंज रेलवे स्टेशन से शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी, जबकि भोपाल स्टेशन से अप डाउन की मंगला, कुशीनगर, पुष्पक एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनें गुजरेगी. ट्रेन सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्री होने की संभावना है. इस संभावना को देखते हुए रेलवे प्रशासन भी सक्रिय है.

यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म तक गोल घेरे बना दिए हैं, ताकि यात्री उन घेरों में खड़े रहे और एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें.

केवल पैक मिलेगा खाने-पीने का सामान

केन्द्र के निर्देशों का पालन करते हुए रेलवे विभाग ने यह साफ कर दिया है कि ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खानपान के कुछ स्थान खोले जा सकेंगे. मगर इन स्थानों पर केवल पैक आइटम ही मिल पाएगा. यात्रियों को फिलहाल समोसे, कचौरी और बड़े जैसे सामान अभी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे.

Web Title: Coronavirus lockdown Madhya Pradesh Online ticket booking for 28 trains starts in Bhopal, 200 trains will run from June 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे