लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: दिल्ली के गैर-प्रवासी मजदूरों की आय लॉकडाउन में 57 प्रतिशत घटी: अध्ययन

By भाषा | Updated: May 17, 2020 05:49 IST

अध्ययन में कहा गया है कि लॉकडाउन से पहले इन श्रमिकों की औसत साप्ताहिक आय 39.46 डॉलर या 2,994 रुपये थी। पहले दौर में यह घटकर 24.10 डॉलर या 1,828.64 रुपये पर आ गई। दूसरे दौर में औसत आय घटकर 5.43 डॉलर या 412 रुपये रह गई। पहले दौर का अध्ययन 27 मार्च से 19 अप्रैल तथा दूसरे दौर का 25 अप्रैल से 13 मई तक किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन को अब करीब दो माह होने जा रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के गैर-प्रवासी श्रमिकों की औसत साप्ताहिक आय में करीब 57 प्रतिशत की गिरावट आई है। अमेरिकी और कनाडा विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक संयुक्त अध्ययन में यह निष्कर्ष निकला है। इस अध्ययन में 1,392 गैर-प्रवासी श्रमिकों के आंकड़े लिए गए हैं। इनमें से बड़ी संख्या में श्रमिक दिल्ली की बस्तियों में रहते हैं।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन को अब करीब दो माह होने जा रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के गैर-प्रवासी श्रमिकों की औसत साप्ताहिक आय में करीब 57 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अमेरिकी और कनाडा विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक संयुक्त अध्ययन में यह निष्कर्ष निकला है। इस अध्ययन में 1,392 गैर-प्रवासी श्रमिकों के आंकड़े लिए गए हैं। इनमें से बड़ी संख्या में श्रमिक दिल्ली की बस्तियों में रहते हैं।

ये आंकड़े 2018, 2019 और लॉकडाउन के दौरान 27 मार्च से 13 मई के बीच लिए गए। मई के पहले सप्ताह तक दस में से नौ श्रमिकों ने कहा कि उनकी मासिक आमदनी अब शून्य रह गई है। यह अध्ययन शिकागो विश्वविद्यालय और ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्याल ने संयुक्त रूप से किया है।

अध्ययन से पता चलता है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद गैर-प्रवासी मजदूरों की औसत साप्ताहिक आमदनी में 57 प्रतिशत की गिरावट आई है। राष्ट्रव्यापी बंद के प्रभाव का आकलन करने के लिए संबंधित मजदूरों के बंद से पहले और बाद की आर्थिक स्थिति और व्यवहार में आए बदलाव की तुलना की गई है।

अध्ययन में कहा गया है कि लॉकडाउन से पहले इन श्रमिकों की औसत साप्ताहिक आय 39.46 डॉलर या 2,994 रुपये थी। पहले दौर में यह घटकर 24.10 डॉलर या 1,828.64 रुपये पर आ गई। दूसरे दौर में औसत आय घटकर 5.43 डॉलर या 412 रुपये रह गई। पहले दौर का अध्ययन 27 मार्च से 19 अप्रैल तथा दूसरे दौर का 25 अप्रैल से 13 मई तक किया गया।

अध्ययन में कहा गया है कि बंद के कई और नकारात्मक प्रभाव भी सामने आए है। इससे श्रमिकों को मानसिक और भावनात्मक समस्याएं पैदा हुईं। खाद्य आपूर्ति श्रृंखला में चुनौतियों की वजह से उन्हें ऊंची कीमतों में कम सामान की समस्या का भी सामना करना पड़ा। इसके अलावा उनकी बचत का स्तर भी काफी नीचे आ गया।

अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 के बाद मास्क का इस्तेमाल वायु प्रदूषण वाले सीजन के 20 प्रतिशत से 90 प्रतिशत पर पहुंच गया। घर पर रहने का समय 44 प्रतिशत से 95 प्रतिशत हो गया। नियमित रूप से हाथ धोना 88 से 98 प्रतिशत हो गया।

शिकागो विश्वविद्यालय के ऊर्जा नीति संस्थान के भारत में कार्यकारी निदेशक और अध्ययन के प्रमुख लेखक केन ली ने कहा कि दिल्ली में गैर-प्रवासी मजदूरों के लिए लॉकडाउन का काफी बुरा असर रहा। हालांकि, इसके साथ ही उनके रहन-सहन के तरीके में भी बदलाव आया। लोगों ने मास्क पहनना और घर में रहना शुरू कर दिया और लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिया। उन्होंने नियमित रूप से हाथ धोना शुरू कर दिया। यहां तक कि धूम्रपान में भी कमी आई।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो