Coronavirus Lockdown: कर्नाटक में लॉकडाउन के दौरान कानून तोड़कर मंदिर के रथ उत्सव में जमा हुए सैकड़ों लोग

By अनुराग आनंद | Published: April 17, 2020 03:18 PM2020-04-17T15:18:01+5:302020-04-17T15:18:01+5:30

इस क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक लाडा मार्टिन ने खुद मीडिया को बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Coronavirus Lockdown: Hundreds of people gathered at the temple chariot festival by breaking the law during the lockdown in Karnataka | Coronavirus Lockdown: कर्नाटक में लॉकडाउन के दौरान कानून तोड़कर मंदिर के रथ उत्सव में जमा हुए सैकड़ों लोग

लॉकडाउन के दौरान कानून तोड़कर मनाया गया मंदिर का रथ उत्सव

Highlightsकलबुर्गी में हर साल की तरह लॉकडाउन में भी सिद्धलिंगेश्वर मेला आयोजित हुआ।चित्तपुर तालुक में आयोजित मेले में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

कलबुर्गी: देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू लगाया गया है। लेकिन, इसके बावजूद अपनी जिंदगी को हथेली पर लेकर अलग-अलग धर्मों के लोग आए दिन सैकड़ों की संख्या में जमा होकर किसी न किसी कार्यक्रम में जरूर हिस्सा ले रहे हैं। गुरूवार को लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों को ताख पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश की धज्‍ज‍ियां उड़ाकर कर्नाटक के कलबुर्गी में सैकड़ों लोगों ने एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की। 

न्यूज 18 के मुताबिक, इस घटना की जानकारी देते हुए खुद इस क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक लाडा मार्टिन ने मीडिया को  बताया, " सुबह 6.30 बजे लगभग 100-150 लोग लगभग 20 मिनट के लिए सिद्धलिंगेश्वर मंदिर के पास आए थे और रथ खींचने के समारोह में भाग लिया।'

बता दें कि जिले में सिद्धलिंगेश्वर मेला लॉकडाउन के बावजूद आयोजित हुआ। चित्तपुर तालुक में आयोजित मेले में सैकड़ों लोग शामिल हुए। यहां एक रथ को खींचते हुए लोगों को देखा गया। इस बीच यहां के लोकल बीजेपी नेता ने मेले के आयोजन का पूरा समर्थन किया।इससे पहले भी कलबुर्गी में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी की गई थी। मार्च में यहां सब्जी मंडी में सैकड़ों की भीड़ जमा हुई और किसी नियम का पालन नहीं किया गया था। 

इसके अलावा, देश में मरीजों की कुल संख्या 13 हजार 300 के पार पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 437 है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए सिर्फ 17 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन मुंबई और इंदौर में हालात अभी भी नाजुक है।

Web Title: Coronavirus Lockdown: Hundreds of people gathered at the temple chariot festival by breaking the law during the lockdown in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे