जयपुरः राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 76 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 16085 पर पहुंच गई है।
आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 14 मामले जयपुर में आए हैं। वहीं, अलवर में 13, कोटा में 9, बाड़मेर में 7, धौलपुर में 6, डूंगरपुर में 5, दौसा में 4, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में 3-3, भरतपुर, बीकानेर, झुंझुनू में 2-2, अजमेर, झालावाड़, नागौर और उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है।
वहीं, दूसरे राज्य से आए 2 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले। राजस्थान में 12645 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब केवल 3064 एक्टिव मामले ही प्रदेश में शेष रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को 382 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।
इनमें जयपुर में 100, धौलपुर में 75, भरतपुर में 56, जोधपुर में 29, अलवर में 18, सीकर और बाड़मेर में 12-12, कोटा में 11, राजसमंद में 8, उदयपुर में 7, जालौर और बीकानेर में 6-6, दौसा और नागौर में 5-5, झालावाड़ में 4, सिरोही, चूरू, भीलवाड़ा, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 3-3, पाली, करौली, बारां, बूंदी, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2, प्रतापगढ़, अजमेर और दूसरे राज्य से आए 1-1 पॉजिटिव मिला। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3, अजमेर, धौलपुर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, गंगानगर और कोटा में 1-1 की मौत हुई। राजस्थान में एक ओर कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी को मात देकर रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश में अब तक कुल 7 लाख 40 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 16085 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, इनमें से 12645 लोग रिकवर हो चुके। अब राज्य में कुल 3064 एक्टिव मामले ही शेष रहे हैं।
वहीं, दौसा में 122, जैसलमेर में 115 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, सवाई माधोपुर में 89, करौली में 76, बारां में 64, हनुमानगढ़ में 57, श्रीगंगानगर में 48, प्रतापगढ़ में 15 और बूंदी में 12 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त बीएसएफ के 50 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 91 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 375 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 152 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 37, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 15, नागौर में 12, बीकानेर में 10, पाली में 8, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा, अलवर, सिरोही और सवाई माधोपुर में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है