जयपुरः राजस्थान में जुलाई माह में शुरू हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 695 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 72650 हो गया है।
आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 161 मामले जोधपुर में सामने आए। वहीं, कोटा में 137, भीलवाड़ा में 119, जयपुर में 115, बीकानेर में 104, अलवर में 59 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 973 हो गई है। सोमवार को भी रिकाॅर्ड 1343 नये कोरोना मरीज मिले थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 21 लाख 37 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 72650 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 56794 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 973 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14883 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 10903 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं राजधानी 9135 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6946, कोटा में 4387, बीकानेर में 3962, अजमेर में 3729, पाली में 3691, भरतपुर में 3540, सीकर में 2382, नागौर में 2213, उदयपुर में 2170, धौलपुर में 2154, बाड़मेर में 2134, भीलवाड़ा में 1973, जालौर में 1320, सिरोही में 1156, झालावाड़ में 1150 और राजसमंद में 1034 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।वहीं, झुंझुनूं में 937, डूंगरपुर में 880, चूरू में 852, चित्तौड़गढ़ में 744, श्रीगंगानगर में 573, टोंक में 548, करौली में 543, टोंक में 514, करौली में 492, दौसा में 479, बूंदी में 465, बांसवाड़ा में 442, सवाई माधोपुर में 432, बारां में 429, सवाई माधोपुर में 391, बारां में 386, प्रतापगढ़ में 381, हनुमानगढ़ में 364 और जैसलमेर में 314 (इनमें 14 ईरान से आए), कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 973 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 260 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 87, बीकानेर में 67, भरतपुर में 67, अजमेर में 65, कोटा में 63, पाली में 42, नागौर में 41, उदयपुर में 24, धौलपुर में 19 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 18, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 16, राजसमंद में 13, भीलवाड़ा में 13, गंगानगर में 7, डूंगरपुर में 8, जालौर में 11, करौली में 7, टोंक में 10, झुंझुनूं में 6 और चित्तौड़गढ़ में 6, प्रतापगढ़ में 5, दौसा में 5, बांसवाड़ा और चूरू में 4-4, सिरोही में 11, बूंदी में 3 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) विकसित किए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रारूप तैयार करने तथा आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मॉडल सीएचसी में सभी तरह की जांच और इलाज सुविधाएं विकसित करने के लिए विधायक कोष से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के समय चिकित्सा सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आमजन को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों, इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मॉडल सीएचसी के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक की भी राय ली जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के मौसम में निमोनिया की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में निमोनिया के साथ कोरोना का संक्रमण होना गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग विशेष एहतियात बरतते हुए निमोनिया और कोविड-19 दोनों के संक्रमण को रोकने के सभी उपाय करें।
उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी हेल्थ प्रोटोकॉल की अनुपालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिठाई की दुकानों, समोसे-कचैरी की स्टॉल्स और चाय की थड़ियोें पर भीड़ एकत्र नहीं हो और समस्त हैल्थ प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ने आमजन से भी अपील की कि बारिश के मौसम में कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और अन्य एहतियात बरतने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें।बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु की दर अभी 0.97 प्रतिशत है, जो पूरे देश के औसत एवं अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से भी अधिक है तथा पूरे प्रदेश का रिकवरी दर लगभग 88 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि फोकस्ड टेस्टिंग की जा रही है और प्रतिदिन करीब 30 हजार सैम्पल लिए जा रहे हैं।