CoronaVirus के बीच दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, प्रदूषण के स्तर में गिरावट

By भाषा | Published: March 23, 2020 03:24 PM2020-03-23T15:24:07+5:302020-03-23T15:24:07+5:30

दिल्ली 23 मार्च को सुबह छह बजे से लॉकडाउन है। लॉकडाउन 31 मार्च तक चलेगा। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन नहीं चलेगा और दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा, लेकिन स्वास्थ्य, खानपान, जल और विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

Coronavirus Lockdown Brings Down Pollution Levels in delh Air ‘Satisfactory’ | CoronaVirus के बीच दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, प्रदूषण के स्तर में गिरावट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसीपीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “हवा की गति भले ही अनुकूल नहीं है फिर भी प्रदूषण का स्तर तुलनात्मक रूप से कम है।दिल्ली में कोरोना वायरस के 30 केस सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मकसद से महानगर सरकार की तरफ से किए गए लॉकडाउन के चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या में काफी कमी आई है और इस कारण सोमवार को शहर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 112 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “हवा की गति भले ही अनुकूल नहीं है फिर भी प्रदूषण का स्तर तुलनात्मक रूप से कम है क्योंकि बड़ी संख्या में वाहन सड़क पर नहीं हैं।” कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निजी कंपनियों और गैर जरूरी सरकारी सेवाओं के कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है और आस-पास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधित है । किराने की दुकानें, केमिस्ट और दूध के बूथ छोड़कर सभी बाजार, मॉल और दुकानें 31 मार्च तक बंद हैं। शहर में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। शहर में इस महीने में अब तक पहले ही 101.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जो मार्च में सबसे ज्यादा है। 

Web Title: Coronavirus Lockdown Brings Down Pollution Levels in delh Air ‘Satisfactory’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे