Coronavirus: बिहार में कहर जारी, 30 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 4551, लगातार बढ़ रहा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: June 5, 2020 07:48 PM2020-06-05T19:48:16+5:302020-06-05T19:48:16+5:30

कोरोना के संक्रमण से अब तक 30 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार को पहली बार एक दिन में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं, अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4551 हो गई है. 

Coronavirus lockdown bihar migrant workers 30 people dead, corona infected number 4551, case increasing continuously | Coronavirus: बिहार में कहर जारी, 30 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 4551, लगातार बढ़ रहा मामला

फारबिसगंज के रेफरल हॉस्पिटल में तीन मई को इलाज के क्रम में मृत व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. (file photo)

Highlightsस्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पहली मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकडा 30 हो गया है. अररिया सदर हॉस्पिटल के सिविल सर्जन ने बताया कि अररिया में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.

पटनाः बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है.

आज एक और कोरोना मरीज की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना के संक्रमण से अब तक 30 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार को पहली बार एक दिन में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं, अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4551 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पहली मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकडा 30 हो गया है. अररिया सदर हॉस्पिटल के सिविल सर्जन ने बताया कि अररिया में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. यह जिले में पहली मौत है. मृतक व्यक्ति की उम्र 52 साल बताई जा रही है.

फारबिसगंज के रेफरल हॉस्पिटल में तीन मई को इलाज के क्रम में मृत व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. डीएमसीएच से आज प्राप्त रिपोर्ट में उस मृतक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएस एमपी सिंह ने बताया कि मरीज़ फारबिसगंज के आइटीआइ कोरेंटाइन सेंटर में भर्ती था. दो मई को तबीयत खराब होने पर उसे आईटीआई कॉलेज से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई.

मृतक की पत्नी फारबिसगंज में आशा कार्यकर्ता है. जबकि वह दूसरे प्रदेश से लौटा था. बता दें कि इससे पहले बीते दिन गुरूवार को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई थी. बेगूसराय, कटिहार और शिवहर के रहने वाले एक-एक लोगों की मौत कोरोना से हुई थी.

राज्य के खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढी, सीवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ रही है. नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 99 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 4551 हो गई है. बिहार के पटना, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 2121 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए.  डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें तत्काल होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.

Web Title: Coronavirus lockdown bihar migrant workers 30 people dead, corona infected number 4551, case increasing continuously

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे