बिहार में वाहन पास मांगने पर होमगार्ड के जवान से उठक-बैठक कराने के मामले में ASI निलंबित, कृषि अधिकारी की हो रही है जांच

By मनाली रस्तोगी | Published: April 22, 2020 12:13 PM2020-04-22T12:13:25+5:302020-04-22T12:15:03+5:30

बिहार के अररिया जिले में कृषि अधिकारी से लॉकडाउन को दौरान निकलने वाला पास मांगने पर एक होमगार्ड को एएसआई गोविंद सिंह और कृषि पदाधिकारी ने कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Coronavirus lockdown A constable has been treated badly in Araria district of Bihar | बिहार में वाहन पास मांगने पर होमगार्ड के जवान से उठक-बैठक कराने के मामले में ASI निलंबित, कृषि अधिकारी की हो रही है जांच

होमगार्ड के जवान को उठक-बैठक करवाने पर ASI निलंबित! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsएक होमगार्ड को उठक-बैठक करवाने के मामले में एएसआई गोविंद सिंह को निलंबित कर दिया गया हैकृषि पदाधिकारी के खिलाफ कृषि विभाग ने विभागीय कारवाई शुरू कर दी है

अररिया: बिहार के अररिया जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक होमगार्ड के जवान ने कृषि अधिकारी से कोविड-19 (COVID-19) वाहन पास मांगा तो उसे ही अधिकारी के सामने उठक-बैठक करनी पड़ी।

इस मौके पर एएसआई गोविंद सिंह वहां मौजूद थे। साथ ही, उन्हें वीडियो में सिपाही पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। एएसआई गोविंद सिंह को अब निलंबित कर दिया गया है।

होमगार्ड जब कान पकड़कर उठक-बैठक कर रहा था, तब वहां मौजूद किसी शख्स ने 20 सेंकेंड का यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। ऐसे में अब होमगार्ड के जवान द्वारा की गई उठक-बैठक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद अब हर जगह एएसआई गोविंद सिंह और कृषि पदाधिकारी की काफी आलोचना हो रही है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि होमगार्ड को कुछ लोग डांट रहे हैं तो वहीं होमगार्ड के कुछ सीनियर पूरे मामले को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं।   

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को देखते हुए कृषि विभाग ने कृषि पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कारवाई शुरू कर दी है। वहीं, जिला अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक कृषि पदाधिकारी के खिलाफ कोई न कोई सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Web Title: Coronavirus lockdown A constable has been treated badly in Araria district of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे