Coronavirus का खौफ- जनाजे को नसीब नहीं हुआ कंधा, ठेले पर ले जाया गया शव, शामिल हुए सिर्फ सात परिजन

By भाषा | Published: March 26, 2020 11:05 PM2020-03-26T23:05:26+5:302020-03-26T23:05:26+5:30

दुनिया के अनेक हिस्सों में मातम का सबब बने कोरोना वायरस के डर के चलते उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक जनाज़े को कंधा नसीब नहीं हुआ।

Coronavirus: Janaja taken on Trolley to burial ground, only seven people joined last ceremony | Coronavirus का खौफ- जनाजे को नसीब नहीं हुआ कंधा, ठेले पर ले जाया गया शव, शामिल हुए सिर्फ सात परिजन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया के अनेक हिस्सों में मातम का सबब बने कोरोना वायरस के डर के चलते उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक जनाज़े को कंधा नसीब नहीं हुआ। यह बेबसी भरा वाकया पीलीभीत शहर स्थित कांशीराम कालोनी में पेश आया। यहां के रहने वाले 70 वर्षीय अजीज की शुक्रवार दोपहर मौत हो गयी।

दुनिया के अनेक हिस्सों में मातम का सबब बने कोरोना वायरस के डर के चलते उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक जनाज़े को कंधा नसीब नहीं हुआ।

यह बेबसी भरा वाकया पीलीभीत शहर स्थित कांशीराम कालोनी में पेश आया। यहां के रहने वाले 70 वर्षीय अजीज की शुक्रवार दोपहर मौत हो गयी।

अजीज के परिजन के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। लॉक डाउन के कारण कोई गाड़ी का इंतजाम नहीं हो पाया, लिहाजा जनाज़े को ठेले पर ले जाने का फैसला किया गया।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिये लागू 'सोशल डिस्टेंसिंग' के नियम की वजह से कोई भी शख्स मजबूरन कंधा देने नहीं आया। जनाज़े में सिर्फ सात लोग ही शामिल हुए और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा।

शहर के मोहल्ला पंजाबियान में स्थित कब्रिस्तान पहुंचने के बाद शव को सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया।

Web Title: Coronavirus: Janaja taken on Trolley to burial ground, only seven people joined last ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे