जम्मू-कश्मीर में खतरे की घंटी, आज मिले कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 186

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 9, 2020 18:36 IST2020-04-09T18:36:37+5:302020-04-09T18:36:37+5:30

आज कश्मीर संभाग में 24 तथा जम्मू में 2 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 186 हो गई है।

coronavirus Jammu and Kashmir 24 positive cases of corona found today, total number of infected | जम्मू-कश्मीर में खतरे की घंटी, आज मिले कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 186

जम्मू-कश्मीर में खतरे की घंटी, आज मिले कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 186

Highlightsइनमें से 34 मामले जम्मू संभाग के और 152 मामले कश्मीर संभाग के हैं। 62 वर्षीय महिला को बुधवार सुबह जीएमसी, जम्मू में भर्ती कराया गया था।

जम्मू:जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस को लेकर खतरे की घंटी का स्वर तेज हो गया है। कल कश्मीर में 33 केस पाजिटिव पाए गए थे और आज 24 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल देर रात जम्मू में पहले पाजिटिव मरीज की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है तथा पाजिटिव मामलों की संख्या 186 पहुंच गई है।

आज कश्मीर संभाग में 24 तथा जम्मू में 2 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 186 हो गई है। इनमें से 34 मामले जम्मू संभाग के और 152 मामले कश्मीर संभाग के हैं। इससे पहले बुधवार को पहली बार एक ही दिन में सर्वाधिक 33 नए मामले सामने आए थे। वहीं उधमपुर निवासी कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हुई। 62 वर्षीय महिला को बुधवार सुबह जीएमसी, जम्मू में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात महिला ने दम तोड़ दिया। जम्मू संभाग में कोरोना से यह पहली मौत है। अब तक प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई है।

बुधवार को दो मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर छह हो गई है। जम्मू संभाग के 10 जिलों में से सात जिले अभी कोरोना से बचे हुए हैं। संभाग के पुंछ, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, रियासी, सांबा व कठुआ में अभी तक कोई संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। अलबत्ता, इन जिलों में करीब तीन हजार लोगों को क्वरंटाइन जरूर किया गया है। जम्मू संभाग का जम्मू, राजौरी व ऊधमपुर कोरोना से प्रभावित है।

बुधवार को मिले नए संक्रमितों में तीन जम्मू संभाग के सुजवां के हैं। पीड़ितों में सबसे ज्यादा संख्या तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की बताई जा रही है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने नए मामलों की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कश्मीर संभाग में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है, जबकि छह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Web Title: coronavirus Jammu and Kashmir 24 positive cases of corona found today, total number of infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे