छत्तीसगढ़ में और 1890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Published: November 29, 2020 12:07 AM2020-11-29T00:07:09+5:302020-11-29T00:07:09+5:30

Coronavirus infection confirmed in 1890 people in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में और 1890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में और 1890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

रायपुर, 28 नवंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,34,725 हो गई है।

राज्य में शनिवार को 143 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2107 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1890 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 186, दुर्ग से 117, राजनांदगांव से 78, बालोद से 64, बेमेतरा से 71, कबीरधाम से 27, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 69, महासमुंद से 77, गरियाबंद से 33, बिलासपुर से 118, रायगढ़ से 124, कोरबा से 356, जांजगीर—चांपा से 146, मुंगेली से 14, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से दो, सरगुजा से 61, कोरिया से 52, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 14, जशपुर से 32, बस्तर से 30, कोंडागांव से 31, दंतेवाड़ा से 29, सुकमा से दो, कांकेर से 27, नारायणपुर से एक, बीजापुर से 42 तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रिमत हुए लोगों में कोरबा जिले के कटघोरा उपजेल के 98 कैदी भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 138 कैदियों के नमूनों की जांच कराई गई थी। जिसमें 98 कैदी संक्रमित पाए गए है। संक्रमित कैदियों को जेल में ही अलग रखकर इलाज किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,34,725 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,10,917 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 20,978 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2830 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 46,187 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 652 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coronavirus infection confirmed in 1890 people in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे