Coronavirus: भारत का कीर्तिमान, 9 दिन में कर डाले 1 करोड़ टेस्ट, यूपी में सबसे ज्यादा

By हरीश गुप्ता | Published: September 17, 2020 07:19 AM2020-09-17T07:19:39+5:302020-09-17T07:19:56+5:30

भारत में अब हर रोज करीब 10 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब इस लक्ष्य को 15 लाख प्रतिदिन रखा है। बिहार में भी अब ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं।

Coronavirus: India's record, 10 million covid 19 tests done in 9 days, highest in UP | Coronavirus: भारत का कीर्तिमान, 9 दिन में कर डाले 1 करोड़ टेस्ट, यूपी में सबसे ज्यादा

भारत में अब तक 6 करोड़ से अधिक टेस्ट (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में अब तक 6 करोड़ से अधिक हो चुके हैं कोरोना के लिए टेस्टहर दिन 10 लाख से अधिक टेस्ट, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हर दिन करीब 1.50 लाख टेस्टिंग

भारत ने केवल 9 दिन में कोविड-19 के लिए एक करोड़ टेस्ट करके नया कीर्तिमान बना दिया है। इस तरह अब तक भारत में किए गए परीक्षणों का आंकड़ा 6 करोड़ को छू गया है। उल्लेखनीय तौर पर देश में पहले एक करोड़ टेस्ट के लिए 158 दिन लगे थे। परीक्षण करने वाली लैब्स की संख्या 100 से बढ़कर 15 सितंबर तक 1736 तक पहुंच गई है।

कई राज्यों में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद भारत में परीक्षण और मरीजों के कोविड-19 पॉजिटिव आने की दर 8.5 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। यह रिपोर्ट लिखे जाने तक मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है जो पिछले सप्ताह 1.76 प्रतिशत और पिछले महीने 2.20 प्रतिशत थी।

Coronavirus: महाराष्ट्र चिंता का विषय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और पीएम टास्क फोर्स के लिए महाराष्ट्र चिंता का विषय बना हुआ है, जहां पर पॉजीटिव मामलों का प्रतिशत 20 से ज्यादा बना हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र में कोविड-19 टेस्टिंग में तीन गुना इजाफा हुआ है। यह एक जुलाई को 25182 था जो 15 सितंबर तक 88 हजार प्रतिदिन पहुंच गया है।

प्रतिदिन टेस्टिंग के मामले में 1.50 लाख टेस्टिंग के साथ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। अब तक यूपी में 77.80 लाख टेस्ट हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के लिए 55 लाख टेस्ट हुए हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने कमर कस ली है। ज्यादा आबादी के बावजूद वह टेस्टिंग के मामले में देश में चौथे क्रमांक पर है। वहीं, पीएम मोदी ने अब अगला लक्ष्य 15 लाख टेस्ट प्रतिदिन का रखा है।

भारत का 6 करोड़ टेस्ट तक का सफर

तारीख टेस्ट दिन
6 जुलाई1 करोड़158
2 अगस्त 2 करोड़27
16 अगस्त3 करोड़14
28 अगस्त4 करोड़12
7 सितंबर 5 करोड़10
16 सितंबर 6 करोड़9

Web Title: Coronavirus: India's record, 10 million covid 19 tests done in 9 days, highest in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे