सावधान! भारत में एक्टिव कोरोना केस 76 हजार के पार, दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत, 24 घंटे में 12781 नए केस

By विनीत कुमार | Published: June 20, 2022 09:47 AM2022-06-20T09:47:50+5:302022-06-20T10:00:26+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 हजार से अधिक मामले सामने आए। देश में दैनिक संक्रमण दर अब 4.32 फीसदी हो गया है।

Coronavirus India update reports 12,781 new cases and 18 death says health ministry | सावधान! भारत में एक्टिव कोरोना केस 76 हजार के पार, दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत, 24 घंटे में 12781 नए केस

भारत में कोरोना के 12,781 नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में एक्टिव केस बढ़कर 76,700 हो गए है, पिछले 24 घंटे में इसमें 4226 की वृद्धि।देश में कोरोना से 18 और लोगों की मौत भी हुई है, अब तक 5 लाख 24 हजार 873 मरीजों की गई जान।पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक से सबसे अधिक कोरोना केस।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 12,781 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह दी गई। इसी के साथ एक्टिव केस देश मे बढ़कर 76,700 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में इसमें 4226 की वृद्धि हुई है। वहीं, इसी अवधि में देश में कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हुई। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 24 हजार 873 हो गई है।

कोरोना: दैनिक संक्रमण भारत में 4.32 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.32 प्रतिशत पहुंच गया है जबकि साप्ताहित संक्रमण दर अभी 2.62 प्रतिशत है। देश में vS कोविड -19 मामले पिछले सात दिनों में करीब 80,000 दर्ज किए गए हैं। ये पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है। वहीं, इससे पहले के हफ्ते की तुलना में पिछले हफ्ते में नए कोरोना केस में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8537 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड वैक्सीन के 196 करोड़ (1,96,18,66,707) से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,80,136 डोज लगाए गए। आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,96,050 कोरोना टेस्ट भी किए गए हैं।

कोरोना: इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस

भारत में सबसे अधिक नए केस पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से सामने आए। यहां रविवार को 4,004 नए मामले मिले। एक मरीज की मौत भी हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों में 2,087 मामले अकेले मुंबई के हैं। 

इसके अलावा केरल से 3376 नए केस रविवार को मिले। यहां 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली से 1530 और तमिलनाडु से 692 नए मामले मिले। वहीं कर्नाटर से 623 नए केस सामने आए।

Web Title: Coronavirus India update reports 12,781 new cases and 18 death says health ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे