भारत में कोरोना के 24 घंटे में 16,103 नए मामले, 31 लोगों की मौत, एक्टिव केस एक लाख 11 हजार के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2022 09:38 AM2022-07-03T09:38:42+5:302022-07-03T10:04:49+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना से 31 लोगों की मौत पिछले 24 घंट में हुई है। वहीं, एक्टिव केस में भी 2143 की वृद्धि हुई है। सबसे अधिक केस केरल से आए हैं। महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है।

Coronavirus India reports 16103 new cases and 31 death in last 24 hrs | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 16,103 नए मामले, 31 लोगों की मौत, एक्टिव केस एक लाख 11 हजार के पार

भारत में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlights24 घंटे में कोरोना के 16,103 नए मामले, केरल से सबसे अधिक केस मिले।कोरोना से केरल में शनिवार को सबसे ज्यादा 14 मौतें भी दर्ज की गईं।देश में अभी कोरोना से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है, एक्टिव केस में 2143 की वृद्धि हुई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,103 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 31 और लोगों की मौत भी कोरोना से हुई। ऐसे में देश में कोविड महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 25 हजार 199 हो गई है। देश में अभी कोरोना से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में भी 2143 की वृद्धि हुई है। ऐसे में कुल सक्रिय मामले देश में बढ़कर 1,11,711 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर देश में अभी 98.54 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 13,929 लोग कोरोना से ठीक हुए।

इस बीच 197 करोड़ (1,97,95,72,963) से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज देश में लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 10 लाख 10 हजार 652 डोज लगाए गए। आईसीएमआर ने बताया कि इसी अवधि में तीन लाख 76 हजार 720 कोरोना टेस्ट भी किए गए।

कोविड: इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन पांच राज्यों से सबसे अधिक कोरोना केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उसमें केरल सबसे ऊपर है। इसके बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक हैं। केरल से पिछले 24 घंटे में 3599 केस सामने आए। वहीं महाराष्ट्र से 2971 कोरोना मामले शनिवार को मिले। केरल में 14 लोगों की जान भी शनिवार को कोरोना से चली गई। वहीं महाराष्ट्र में पांच मौतें हुईं।

तमिलनाडु से 2533 कोरोना केस शनिवार को मिले जबकि पश्चिम बंगाल से 1499 केस मिले। कर्नाटक से 975 नए मामले सामने आए और एक शख्स की मौत हुई। बंगाल में कोरोना से शनिवार को तीन मौतें दर्ज की गई।  कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो यूरी से 372, दिल्ली से 678, गुजरात से 580, हरियाणा से 412, बिहार से 226 और तेलंगाना से 516 केस मिले।

Web Title: Coronavirus India reports 16103 new cases and 31 death in last 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे