Coronavirus India: महाराष्ट्र में कोरोना कोहराम, 773 लोगों की मौत, 66836 नए मामले, जानें मुंबई और नागपुर का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 23, 2021 09:45 PM2021-04-23T21:45:57+5:302021-04-23T21:47:59+5:30

Coronavirus India:  महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है।

Coronavirus India Maharashtra reports 66836 new COVID19 cases 773 deaths in the last 24 hours mumbai nagpur | Coronavirus India: महाराष्ट्र में कोरोना कोहराम, 773 लोगों की मौत, 66836 नए मामले, जानें मुंबई और नागपुर का हाल

568 लोगों की मौत में से 309 लोगों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है।

Highlightsसंक्रमण से कुल 63,252 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए थे।राज्य में बुधवार को 67,468 मामले आए थे।

Coronavirus India: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66836 नए मामले सामने आए, वहीं कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, आज तक राज्य में कुल 41,61,676 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि संक्रमण से कुल 63,252 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए थे, वहीं कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में बुधवार को 67,468 मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि 568 लोगों की मौत में से 309 लोगों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है जबकि 158 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई है, बाकी बचे लोगों की मौत दो सप्ताह पहले की है।

राज्य में आज 62,298 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, अभी तक कुल 33,30,747 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्सा बढ़कर 6,99,858 हो गयी है। प्रांतीय राजधानी मुंबई में 7,221 नए मामले आए हैं और संक्रमण से और 72 लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक कुल 6,09,080 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 12,583 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। 

Web Title: Coronavirus India Maharashtra reports 66836 new COVID19 cases 773 deaths in the last 24 hours mumbai nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे