कोरोना टेस्टिंग के साथ बढ़ रही रिकवरी, पॉजिटिव रोगियों की तुलना में पांच गुणा लोग ठीक

By एसके गुप्ता | Published: September 26, 2020 04:50 PM2020-09-26T16:50:04+5:302020-09-26T16:50:04+5:30

पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार को हुई कोरोना टेस्टिंग में 85,362 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार चली गई है। देश में सक्रिए कोरोना मरीजों की संख्या 960969 है। जबकि 4849584 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus Increasing recovery testing five times more people recover positive patients | कोरोना टेस्टिंग के साथ बढ़ रही रिकवरी, पॉजिटिव रोगियों की तुलना में पांच गुणा लोग ठीक

22 सितंबर को देश में रिकॉर्ड रिकवरी 101468 दर्ज की गई।

Highlightsआंकड़ों में कहा है कि देश में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या की तुलना में ठीक हुए रोगियों की संख्या 5 गुणा है।देश का रिकवरी रेट 82.14 फीसदी हो गया है। कोरोना से देश में अब तक 93379 लोगों की जान जा चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन की औसत रिकवरी 90 हजार है।

नई दिल्लीः कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही अच्छा ट्रेंड यह देखने में आ रहा है कि कोरोना रोगियों की रिकवरी में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा है कि देश में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या की तुलना में ठीक हुए रोगियों की संख्या 5 गुणा है।

पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार को हुई कोरोना टेस्टिंग में 85,362 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार चली गई है। देश में सक्रिए कोरोना मरीजों की संख्या 960969 है। जबकि 4849584 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

देश का रिकवरी रेट 82.14 फीसदी हो गया है। कोरोना से देश में अब तक 93379 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना की मृत्यु दर 1.58 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन की औसत रिकवरी 90 हजार है। 22 सितंबर को देश में रिकॉर्ड रिकवरी 101468 दर्ज की गई।

अच्छी बात यह है कि महाराष्ट्र जहां सबसे ज्यादा खराब स्थिति है वहां अब कोरोना संक्रमित रोगियों की तुलना में रिकवरी रेट सुधरने लगा है। पिछले 24 घंटे में यहां 17794 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 19592 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। यही ट्रेंड छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित देश के 24 राज्यों में देखने को मिला है।

हर ग्यारहवें दिन जुड़ रहे 10 लाख नए कोरोना रोगी :

कोरोना की बढ़ती टेस्टिंग के बीच नया ट्रेंड यह देखने में मिल रहा है कि हर 11वें दिन देश में 10 लाख नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सात अगस्त तक कोरोना रोगियों की संख्या 20 लाख के पार थी, 23 अगस्त तक यह 30 लाख से ज्यादा हुई, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई।

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लग रहा है कि 27 तारीख की टेस्टिंग के नतीजे जारी होने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख को पार कर जाएगी। फिलहाल आईसीएमआर के अनुसार 25 सितंबर तक कुल 70269975 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें 5903932 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार को 1341535 सैंपल्स की जांच की गई। 

Web Title: Coronavirus Increasing recovery testing five times more people recover positive patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे