उत्तर प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण से 11 और रोगियों की मौत: अब तक 138 ने गंवायी जान

By भाषा | Published: August 13, 2020 05:08 PM2020-08-13T17:08:21+5:302020-08-13T17:08:21+5:30

बुधवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 127 थी जो आज बृहस्पतिवार को बढ़कर 138 हो गयी। इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''जब से भारी संख्या में अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं ।

Coronavirus in UP: 11 more patients died due to Covid — 19 infections in Uttar Pradesh: 138 lost their lives | उत्तर प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण से 11 और रोगियों की मौत: अब तक 138 ने गंवायी जान

UP में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 138 हो गयी है।

Highlightsउत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड—19 संक्रमण से 11 और रोगियों की मौत हो गयी उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 341 नये मामले सामने आये हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड—19 संक्रमण से 11 और रोगियों की मौत हो गयी और अब इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गयी है। वहीं कोविड-19 के 341 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5515 मामले हैं, जिनमें से 2173 ऐसे मरीजों के मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है और 3204 मरीज उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 138 हो गयी है। सरकारी बुलेटिन के अनुसार मौत के 11 नये मामलों में दो गोरखपुर में, एक एक आगरा, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ., एटा, प्रतापगढ. अयोध्या और चित्रकूट के है। बुधवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 127 थी जो आज बृहस्पतिवार को बढ़कर 138 हो गयी। इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''जब से भारी संख्या में अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं ।

अब तक 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले है।'' उन्होंने बताया कि जब से प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नमूने लेने शुरू किये हैं, पाजिटिव मामलों की संख्या बढ रही है। आशा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर घर जाकर पांच लाख 42 हजार 543 प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया और 46, 142 के नमूने एकत्र किये । इनमें से 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले । प्रसाद ने बताया कि 2194 संक्रमित लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 13, 178 लोगों को पृथकवास केन्द्रों पर रखा गया है ।

बुधवार को 772 पूल पांच—पांच सैम्पल के और 65 पूल दस—दस सैम्पल के लगाये गये । कुल 178 पूल पाजिटिव निकले । बुधवार को कुल 6740 नमूनों की जांच की गयी । उन्होंने बताया कि अब कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़कर लगभग 78, 500 हो गयी है । प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 26, 512 लोगों को फोन किया जा चुका है। उनमें से 74 लोग संक्रमित निकले, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

कुल 42 लोग उपचारित होकर घर चले गये हैं और 401 लोग पृथकवास केन्द्रों पर हैं। प्रसाद ने बताया कि अब तक हॉटस्पाट और गैर—हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 68 लाख 72 हजार 936 घरों में तीन करोड़ 43 लाख 80 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और उन्हें लक्षणों के आधार पर सलाह दी गयी है। भाषा जफर अमृत अमित अमित

Web Title: Coronavirus in UP: 11 more patients died due to Covid — 19 infections in Uttar Pradesh: 138 lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे