राजस्थान के सभी 33 जिले कोरोना वायरस की चपेट में, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार के करीब

By भाषा | Published: May 28, 2020 01:26 PM2020-05-28T13:26:12+5:302020-05-28T13:30:42+5:30

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,58,333 है और 4,531 मौत हुई है।

Coronavirus in Rajasthan update All 33 districts have been hit by covid-19 | राजस्थान के सभी 33 जिले कोरोना वायरस की चपेट में, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार के करीब

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधीक मौतें जयपुर में हुई है। जयपुर में 84 लोग जान गंवा चुके हैं।कोविड-19 के कारण राज्य में लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

जयपुर: राजस्थान के सभी 33 जिले अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से गुरुवार (28 मई) को छह और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 131 नये मामले सामने आए हैं। राज्य के दो जिले गंगानगर व बूंदी अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त थे। लेकिन बुधवार को बूंदी में और उससे पहले गंगानगर में भी संक्रमित रोगी मिले। बूंदी में इस समय एक व गंगानगर जिले में पांच संक्रमित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जिन छह लोगों की मौत हुई उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, करौली व नागौर में एक एक संक्रमित की मौत हुई है। अन्य राज्य के एक रोगी की भी मौत यहां हुई है। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 179 हो गई है।

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 84 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं राज्य में संक्रमण के 131 नये मामले बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे तक सामने आए।

इनमें झालावाड़ में 69, पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में आठ, झुंझुनू व जयपुर में सात-सात, नागौर व चुरू में पांच-पांच तथा अजमेर में एक नया मामला शामिल है। राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,947 हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। कोविड-19 के कारण राज्य में लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

Web Title: Coronavirus in Rajasthan update All 33 districts have been hit by covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे