पंजाब में डरा रहे हैं कोरोना के नए आंकड़े, 1 अगस्त से कोविड-19 से डेथ रेट में चार गुना बढ़ोतरी

By भाषा | Published: September 8, 2020 07:43 AM2020-09-08T07:43:49+5:302020-09-08T07:43:49+5:30

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटे में 2,110 नए मामले सामने आए और महामारी से 61 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65,583 हो गई और मृतकों की संख्या 1,923 पर पहुंच गई।

Coronavirus in Punjab: Four-fold rise in Covid-19 deaths in Punjab since Aug 1 | पंजाब में डरा रहे हैं कोरोना के नए आंकड़े, 1 अगस्त से कोविड-19 से डेथ रेट में चार गुना बढ़ोतरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकोविड-19 से मौत के मामलों में 75 प्रतिशत ऐसे लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी।पंजाब में कोविड-19 से 47,020 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 16,640 मरीजों का इलाज चल रहा है।

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले लगभग एक महीने में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या में चार गुना वृद्धि है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौत के बढ़ते मामलों के लिए लोगों द्वारा जांच या इलाज की सूचना देने में देरी को मुख्य कारण बताया है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसी तरह गत एक अगस्त से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 48,000 तक बढ़ गई। चिकित्सा बुलेटिन के आंकड़े के अनुसार राज्य में इस महामारी से गत एक अगस्त को मृत्युदर 2.37 प्रतिशत थी जो सात सितम्बर को बढ़कर 2.93 प्रतिशत हो गई। इसके अनुसार कोविड-19 से मौत की संख्या एक अगस्त को 405 थी जो सोमवार को बढ़कर 1,923 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से मौत के मामलों में 75 प्रतिशत ऐसे लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी। राज्य में दो सितम्बर को एक दिन में ही इस महामारी से 106 लोगों की मौत हुई थी। पंजाब में पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के मामले भी बढ़े है।

बुलेटिन के अनुसार गत एक अगस्त तक राज्य में कोरोना वायरस के 17,063 मामले थे जो अब बढ़कर 65,583 हो गये है। इसके अनुसार एक अगस्त को 5,583 मरीजों का इलाज चल रहा था और सात सितम्बर को 16,640 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस महामारी से लुधियाना, जालंधर, पटियाला, अमृतसर और पटियाला सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं। चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 57 प्रतिशत मामले इन पांच जिलों में सामने आये है। 

Web Title: Coronavirus in Punjab: Four-fold rise in Covid-19 deaths in Punjab since Aug 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे