भारत में 41 लाख कोरोना मामलों के बीच 'राहत' वाली खबर, एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार मरीज वायरस से हुए ठीक

By पल्लवी कुमारी | Published: September 6, 2020 09:10 AM2020-09-06T09:10:36+5:302020-09-06T09:10:36+5:30

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 41 लाख के आंकड़े को पार कर गई, वहीं मृतकों की संख्या 70,000 से ज्यादा हो गयी है। कोविड-19 से इलाज के बाद 31,07,223 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं।

Coronavirus in India: Record 70,000 COVID-19 patients discharged in single day | भारत में 41 लाख कोरोना मामलों के बीच 'राहत' वाली खबर, एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार मरीज वायरस से हुए ठीक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश कोविड-19 के मामले में डेथ रेट भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है।ICMR के मुताबिक कल (5 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,88,31,145 टेस्ट किए गए हैं।

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के पार हो गए हैं और वहीं मृतकों की संख्या 70 हजार से ज्यादा हो गई है। लेकिन इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। भारत में कोरोना वायरस के ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट बहुत बढ़ गई है। रिकॉर्ड एक दिन में शनिवार (5 सितंबर) को 70 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो कर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार (6 सितंबर) को यह जानकारी दी। 

भारत में रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70,072 मरीजों के ठीक होने के साथ देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 31,07,223 हो गयी है। इस तरह देश में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि ‘जांच, संक्रमित का पता लगाने, उपचार’ की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले 60 प्रतिशत मरीज पांच राज्यों के थे। स्वस्थ हुए कुल मरीजों में महाराष्ट्र के 21 प्रतिशत, तमिलनाडु के 12.63 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश के 11.91 प्रतिशत, कर्नाटक के 8.82 प्रतिशत और उत्तरप्रदेश के 6.14 प्रतिशत मामले हैं ।

भारत में डेथ रेट 1.73 प्रतिशत

वहीं देश कोविड-19 के मामले में डेथ रेट भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि जांच से संक्रमितों का जल्द पता लगाने के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है लेकिन निगरानी और संपर्क का पता लगाने के साथ समय से मरीजों के उपचार की बदौलत ठीक होने के मामले बढ़े हैं। 

मंत्रालय के मुताबिक, ठीक होने वालों की काफी संख्या और मृत्यु दर में गिरावट ने दिखाया है कि भारत की रणनीति काम कर रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल (5 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,88,31,145 टेस्ट किए गए जिनमें से 10,92,654 टेस्ट कल किए गए हैं। 

Web Title: Coronavirus in India: Record 70,000 COVID-19 patients discharged in single day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे