लाइव न्यूज़ :

Coronavirus in India: देश में अब तक हुए 14 लाख कोरोना टेस्ट, रोजाना हो रही 70 हजार लोगों की जांच

By स्वाति सिंह | Updated: May 3, 2020 07:46 IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 2,411 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 37,700 हो गई। हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देICMR ने एक अप्रैल से अब तक 1, 4,346 लोगों के कोरोना टेस्ट पूरा किया हैं।आईसीएमआर के मुताबिक हर दिन 70,000 टेस्ट किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक अप्रैल से अब तक 1, 4,346 लोगों के कोरोना टेस्ट पूरा किया हैं। पिछले एक महीने में रेग्युलर टेस्ट के रफ़्तार में तेजी आई है। पिछले हफ्ते की तुलना में टेस्ट का आंकड़ा पहले ही दोगुना हो चुका है। देश ने टेस्ट की अपनी क्षमता को 50,000 से लगभग दोगुना कर लिया है। एक नए रिकॉर्ड के तहत भारत ने 304 सरकारी और 105 निजी लैबोरेटरी में 10 लाख कोरोना टेस्ट को अंजाम दिया है।

1 मई को 73709 टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक हर दिन 70,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक 10,40,000 जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से 73,709 शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में कोविड-19 जांच में काफी वृद्धि हुई है। 

आईसीएमआर के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 31 मार्च तक 47,852 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि 30 अप्रैल तक कुल 9,02,654 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। एक मई से शनिवार शाम तक, कुल 1,37,346 जांच की गई है। 

अधिकारियों ने कहा कि शुरू में केवल पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच शुरू हुई थी और लॉकडाउन की शुरुआत में 100 प्रयोगशालाओं में जांच होने लगी, लेकिन अब आरटी-पीसीआर जांच सुविधा अब देश भर में 292 सरकारी और 97 निजी अस्पतालों में उपलब्ध है।

एक लाख कोरोना टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य निकट अब तक किए गए 10 लाख टेस्ट ज्यादा टेस्ट की वजह से सामने

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना के मामले 38,000 से ज्यादा हो गए हैं। इसकी वजह ज्यादा टेस्ट हैं। उदाहरण के तौर पर गुजरात में मामलों में टेस्ट बढ़ने के साथ चिंताजनक उछाल देखने को मिल रहा है। शीर्ष पांच में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत जल्द ही कोरोना टेस्ट के मामले में दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन कह चुके हैं कि भारत के पास अगले 10 दिन तक टेस्ट करने का सामान उपलब्ध है और बढ़ते टेस्ट के लिए उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा गया है। 

गोल्डन टेस्ट यह टेस्ट आरटी-पीसीआर किट से किए जा रहे हैं, जिसे आईसीएमआर ने 100 प्रतिशत सटीक परिणामों के कारण गोल्डन टेस्ट का नाम दिया है। इन टेस्ट में चीन से लाए गए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का समावेेश नहीं है। चीन के किट से टेस्ट पर फिलहाल प्रतिबंध है। आईसीएमआर रैपिड टेस्ट पर फैसला अगले हफ्ते लेगा, क्योंकि वह क्लस्टर व रेड जोन में उपयोगी साबित हो सकते हैं। सरकार को उम्मीद केंद्र सरकार को उम्मीद है कि टेस्ट की संख्या में इजाफे और कड़ी कंटेनमेंट रणनीति से रेड जोन्स की संख्या में कमी आएगी। फिलहाल देश में 130 रेड जोन हैं। 10 अप्रैल को देश में रोड जोन की संख्या 170 थी। फिलहाल टेस्ट की संख्या राज्य संख्या दिल्ली 2370 गुजरात 1140 महाराष्ट्र 1363 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 790 नए मामले, 36 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 790 नए मामले आए हैं जिनमें से 547 अकेले मुंबई से हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक 12,296 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण से 36 और लोगों की मौत हुई है जिनमें से 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 521 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में अभी तक 8,359 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 322 लोगों की मौत हुई है। इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए 121 लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अभी तक 2,000 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक 1,61,092 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है। 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 384 और मामले मिले, कुल संक्रमित 4,122

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई। सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 13 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,738 थी।  

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल