Coronavirus In Dharavi: मुंबई के धारावी इलाके में आज आए कोरोना के 44 नये मामले, यहां संक्रमितों की संख्या हुई 1242

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2020 08:18 PM2020-05-17T20:18:54+5:302020-05-17T20:32:06+5:30

एशिया की सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी में कोरोना से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Coronavirus in Dharavi: 44 new cases of corona in Dharavi area of Mumbai today, number of infected here 1242 | Coronavirus In Dharavi: मुंबई के धारावी इलाके में आज आए कोरोना के 44 नये मामले, यहां संक्रमितों की संख्या हुई 1242

Coronavirus In Dharavi: मुंबई के धारावी इलाके में आज आए कोरोना के 44 नये मामले, यहां संक्रमितों की संख्या हुई 1242

Highlightsमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 30,706 मामले सामने आए हैं जिनमें से 22,479 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।इस संक्रामक रोग से 1135 लोगों ने जान गंवाई है जबकि 7,088 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

महाराष्ट्र के धारावी इलाके में आज कोरोना के 44 और कोरोना वायरसे के मामले सामने आए। क्षेत्र में कुल मामले 1242 हो गए हैं। वहीं, एशिया की सबसे बड़ी स्लम एरिया में कोरोना से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले शनिवार (17 मई) को मुम्बई के झुग्गी बस्ती धारावी के साथ दादार और माहिम में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी। वहीं, अकेले धारावी में कोरोना के 53 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। 

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने लॉकडाउन की अवधि के विस्तार का एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है, ‘‘लॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा।’’


गौरतलब है कि मौजूदा लॉकडाउन दो मई से 17 मई तक वैध था। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन 3.0 आज खत्म हो गया। लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा। चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी।’’ उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी। अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 30,706 मामले सामने आए हैं जिनमें से 22,479 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। इस संक्रामक रोग से 1135 लोगों ने जान गंवाई है जबकि 7,088 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: Coronavirus in Dharavi: 44 new cases of corona in Dharavi area of Mumbai today, number of infected here 1242

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे