लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में कोविड-19 के 92 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2248, मरने वाले 48

By स्वाति सिंह | Updated: April 22, 2020 21:31 IST

दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कुल 3,392 लोगों को हिरासत में लिया गया और धारा 66 के तहत 259 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आवाजाही के लिए कुल 493 पास जारी किये गये है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,248 हो गए। बुधवार को 92 नए मामले सामने आएं हैं जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 2,248 हो गए। 92 नए मामले सामने आएं हैं जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार रात तक, शहर में घातक वायरस के मामलों की संख्या 2,156 थी। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 100 से अधिक मामले दर्ज किये गये और 3,392 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा साझा किये गये आंकड़े के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत शाम पांच बजे तक 115 मामले दर्ज किये गये। 

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कुल 3,392 लोगों को हिरासत में लिया गया और धारा 66 के तहत 259 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आवाजाही के लिए कुल 493 पास जारी किये गये है। लोगों के बिना मास्क पहने अपने घरों से निकलने के आरोप में 66 मामले दर्ज किये गये है। गौरतलब है कि गत 24 मार्च से दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत आदेशों का उल्लंघन करने के लिए अब तक कुल 1,08,385 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

कोविड-19 से होने वाली मौत का लेखा जोखा रखने के लिए दिल्ली सरकार ने समिति का गठन किया

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से प्रतिदिन होने वाली मौतों का लेखा जोखा रखने के लिए दिल्ली सरकार ने तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व महानिदेशक डॉ. अशोक कुमार समिति की अध्यक्षता करेंगे। समिति शहर के निजी तथा सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 से होने वाली हर मौत का विवरण दर्ज करेगी। आदेश में कहा गया, “सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों को कोविड-19 से हुई सभी मौत की सूचना समिति को देने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मौत के ऑडिट के लिए केस शीट भी देनी होगी।” 

दिल्ली से बिहार जा रहे सात मजदूरों को रास्ते में रोककर वापस भेजा 

लॉकडाउन (बंद) के बीच साइकिलों पर सवार होकर दिल्ली से बिहार के मोतीहारी जा रहे सात मजदूरों को पुलिस ने एम बी रोड पर रोककर वापस उनके घर भेज दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर मजदूर को 12 किलो चावल देकर दक्षिणी दिल्ली के दुर्गा विहार में उनके आवास पर भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ''साईकिल पर सवार सात प्रवासी मजदूरों को एबी रोड पुलिस नाके पर रोका गया। वे बिहार के मोतीहारी जा रहे थे। उन्हें वापस भेज दिया गया।''

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी