कोरोना का असर, अप्रैल में होने वाली जेईई मेन परीक्षा स्थगित, उत्तराखंड में 10वीं की परीक्षा रद्द

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2021 11:01 AM2021-04-18T11:01:37+5:302021-04-18T12:33:04+5:30

JEE Main April 2021: अप्रैल में होने वाली IIT-JEE (Main) की परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है। ये परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल के बीच होनी थीं।

Coronavirus IIT-JEE Main April 2021 session exams postponed | कोरोना का असर, अप्रैल में होने वाली जेईई मेन परीक्षा स्थगित, उत्तराखंड में 10वीं की परीक्षा रद्द

अप्रैल-2021 में IIT-JEE Main की होनी वाली परीक्षा स्थगित (फाइल फोटो)

HighlightsJEE Main की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल के बीच होनी थी, कोरोना की वजह से स्थगितशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक JEE Main परीक्षा को टाले जाने की घोषणा कीउत्तराखंड बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है, 12वीं की परीक्षा टाली गई

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए IIT-JEE (Main) की अप्रैल सेशन की परीक्षा टाल दी गई है। ये परीक्षाएं 27, 28 और 30 अप्रैल को होने वाली थी। इनके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाने थे। बहरहाल, अब परीक्षा के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।

दूसरी ओर उत्तराखंड में भी 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 12वीं की परीक्षा भी टाली गई है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई परीक्षा टाले जाने के संबंध में ट्वीट कर कहा, 'कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। मैं दोहराना चाहता हूं कि छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर शिक्षा मंत्रालय और मेरी पहली प्राथमिकता है।'

बता दें कि इस साल दो सेशन के एग्जाम एजेंसी की ओर से लिए जा चुके हैं। पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था। दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था। 

इससे पहले पिछले साल भी कोरोना का असर जेईई परीक्षा और दूसरे एंट्रेस परीक्षाओं पर पड़ा था। पिछले साल जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड और नीट की परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की गई थी।

Web Title: Coronavirus IIT-JEE Main April 2021 session exams postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे