लॉकडाउन के बीच SpiceJet की पेशकश, कहा- अगर सरकार 'हां' करे, प्रवासियों को दिल्ली, मुंबई से पटना छोड़ आएंगे

By भाषा | Published: March 28, 2020 04:21 PM2020-03-28T16:21:47+5:302020-03-28T16:21:47+5:30

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 21 दिन की सार्वजनिक पाबंदी लगायी है, जिसकी वजह से देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 14 अप्रैल तक रोक है।

Coronavirus: If govt agrees, will fly migrants from Delhi, Mumbai to Patna during lockdown, says SpiceJet | लॉकडाउन के बीच SpiceJet की पेशकश, कहा- अगर सरकार 'हां' करे, प्रवासियों को दिल्ली, मुंबई से पटना छोड़ आएंगे

लॉकडाउन के बीच SpiceJet की पेशकश, कहा- अगर सरकार 'हां' करे, प्रवासियों को दिल्ली, मुंबई से पटना छोड़ आएंगे

स्पाइसजेट ने कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) के दौरान दिल्ली और मुंबई में काम करने वाले प्रवासियों को विशेषतौर पर बिहार से संबंध रखने वाले श्रमिकों को पटना पहुंचाने में मदद करने की पेशकश की है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि सरकार हां करती है तो वह इस काम के लिए अपने विमान और चालक दल की सेवाएं दे सकते हैं।

सार्वजनिक पाबंदी की वजह से देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 14 अप्रैल तक रोक है। इंडिगो और गोएयर ने भी सरकार के सामने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में किसी भी तरह की मदद के लिए ऐसी ही पेशकश की है।

अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम किसी भी मानवीय मिशन के लिए सरकार की जरूरत के मुताबिक अपने विमानों और चालक दल के साथ उड़ान भर सकते हैं। हम अपने मालवाहक विमानों से सरकार के लिए प्रतिदिन खाना, दवा और चिकित्सकीय उपकरण लेकर उड़ान भर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रवासी मजदूरों की मदद करना चाहते हैं विशेषकर जो बिहार से हैं। इसके लिए हम दिल्ली और मुंबई से पटना के लिए उड़ान भर सकते हैं।’’

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 21 दिन की सार्वजनिक पाबंदी लगायी है। देश में कोरोना वायरस के अब तक 700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 17 लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus: If govt agrees, will fly migrants from Delhi, Mumbai to Patna during lockdown, says SpiceJet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे