कोरोना वायरस हॉटस्पॉट: दिल्ली के सभी जिले शामिल, तमिलनाडु टॉप पर, देखें 170 हॉटस्पॉट जिलों की लिस्ट

By निखिल वर्मा | Published: April 16, 2020 12:10 PM2020-04-16T12:10:42+5:302020-04-16T12:28:27+5:30

भारत में लॉकडाउन की अवधि में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 170 हॉटस्पॉट जिलों को चिन्हि्त किया है जहां मामले बढ़ रहे हैं या बढ़ने की आशंका है.

coronavirus hotspots all delhi districts in 170 covid 19 hotspots tamil nadu tops full list | कोरोना वायरस हॉटस्पॉट: दिल्ली के सभी जिले शामिल, तमिलनाडु टॉप पर, देखें 170 हॉटस्पॉट जिलों की लिस्ट

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsउत्तराखंड, ओडिशा और बिहार में सिर्फ एक-एक जिलों को कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के तौर पर चिहिन्त किया गया है.हॉटस्पॉट जिले के सर्वाधिक संक्रमण प्रभावित इलाकों में मरीजों की शीघ्र पहचान करने के लिये घर घर जाकर सर्वेक्षण करने को कहा गया है.

कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को 170 हॉटस्पॉट जिलों की लिस्ट जारी की है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद सहित सभी महानगर मंत्रालय द्वारा अधिसूचित हॉटस्पॉट सूची में शामिल हैं।  हॉटस्पॉट में 22 जिलों के साथ तमिलनाडु शीर्ष पर है जबकि राजस्थान और महाराष्ट्र के 11-11 जिले शामिल हैं। दिल्ली के सभी नौ जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 170 हॉटस्पॉट जिलों के अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं। उन सभी 170 जिलों को हॉटस्पाट माना गया है जिनमें किसी क्षेत्र में संक्रमण की दर अधिक है या मरीजों की वृद्धि दर दोगुना तक पायी गयी है।

170 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट जिलों की सूची

दिल्ली: दक्षिण, दक्षिण पश्चिम, शाहदरा, दक्षिण पूर्व, पश्चिम, उत्तर, मध्य, पूर्व और नई दिल्ली

आंध्र प्रदेश: कुरनूल, गुंटूर,  नेल्लोर, प्रकाशम, कृष्णा, वाईएसआर, पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, अनंतपुर

बिहार: सीवान

चंडीगढ़-यह केंद्रशासित प्रदेश है, इसका पूरा इलाका हॉटस्पॉट घोषित

छत्तीसगढ़: कोरबा

गुजरात: अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, वडोदरा, राजकोट

हरियाणा: नूंह, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद

जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, उधमपुर, कुपवाड़ा

कर्नाटक: बेंगलुरु शहरी, मैसूर, बेलगावी

केरल: कासरगोड, कन्नूर, एर्नाकुलम, मल्लापुरम, तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा

मध्य प्रदेश: इंदौर, भोपाल, खरगोन, उज्जैन, होशंगाबाद

महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, सांगली, नासिक, ठाणे, नागपुर, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई उपनगरीय, अहमदनगर, यवतमाल

ओडिशा: खोरधा

पंजाब: एसएएस नगर, जालंधर, पठानकोट, शहीद भगत सिंह नगर

राजस्थान: जयपुर, जोधपुर, टोंक, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, बांसवाड़ा, झालावाड़, झुंझुनू

तमिलनाडु: मदुरई, तूतीकोरिन, चेन्नई, सलेम, कुड्डलोर, कोयम्बटूर, इरोड, वेल्लोर, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, तिरुपुर, थेनी, नामक्कल, चेंगलपट्टू, करूर, विरुहनगर, कन्याकुमारी, तिरुवूर, नागुत्तुर

तेलंगाना: हैदराबाद, निजामाबाद, वारंगल शहरी, रंगा रेड्डी, जोगुलम्बा गडवाल, मेधचल मलकागिरी, करीमनगर, निर्मल

उत्तर प्रदेश: नोएडा, लखनऊ, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा

उत्तराखंड: देहरादून

पश्चिम बंगाल: कोलकाता, हावड़ा, मेदिनीपुर पूर्व, नार्थ 24 परगना

 

English summary :
Lockdown 2.0 New Hotspot List: Union Health Ministry on Wednesday released a list of 170 hotspot districts after increasing the nationwide lockdown due to Corona virus. All metros including Delhi, Mumbai, Bangalore, Chennai, Kolkata, Hyderabad are included in the hotspot list notified by the Ministry.


Web Title: coronavirus hotspots all delhi districts in 170 covid 19 hotspots tamil nadu tops full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे