Coronavirus: बंद कर दिये गये स्थानों के दैनिक वेतन कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों को सैलरी देगी सरकार

By भाषा | Published: March 21, 2020 06:07 AM2020-03-21T06:07:43+5:302020-03-21T06:15:41+5:30

दिल्ली सरकार ने निजी क्षेत्र के लिए एक परामर्श जारी करते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति देने को कहा।

Coronavirus: Government will give salary to employees, guest teachers of closed places who get daily salary | Coronavirus: बंद कर दिये गये स्थानों के दैनिक वेतन कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों को सैलरी देगी सरकार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मद्देनजर बंद किए गए स्थानों पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को वेतन देगी।सिसोदिया ने ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए स्थानों पर कार्यरत सभी संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों को वेतन का भुगतान करेगी।’’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मद्देनजर बंद किए गए स्थानों पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को वेतन देगी।

सिसोदिया ने ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए स्थानों पर कार्यरत सभी संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों को वेतन का भुगतान करेगी।’’

निजी क्षेत्र के नियोक्ता कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें: दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने निजी क्षेत्र के लिए एक परामर्श जारी करते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति देने को कहा।

परामर्श में सरकार ने लोगों से विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से पीड़ित लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी। परामर्श में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित निजी क्षेत्र के सभी कार्यालयों (बहुराष्ट्रीय कंपनियों, आईटी फर्मों, उद्योगों और कॉर्पोरेट कार्यालयों सहित) को सलाह दी जाती है कि वे अपने अधिकारियों/कर्मचारियों को 31 मार्च, 2020 तक घर से काम करने दें।’’

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 14 मामले सामने आ चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 50 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को देश में इसके कुल मामले बढ़कर 223 हो गये हैं।

Web Title: Coronavirus: Government will give salary to employees, guest teachers of closed places who get daily salary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे