Coronavirus News Live Updates: जाने माने शेफ फ्लोयड कार्डोज़ की न्यूयॉर्क में कोरोना से मौत, मुंबई में मशहूर रेस्तरां बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो के सह मालिक थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 08:10 PM2020-03-25T20:10:21+5:302020-03-25T20:10:21+5:30

कार्डोज़ (59) की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई है। वह मुंबई में मशहूर रेस्तरां बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो के सह मालिक थे। उन्होंने हाल में बॉम्बे स्वीट शॉप की शुरुआत की थी।

Coronavirus Eminent Chef Floyd Cardos dies of Corona in New York US | Coronavirus News Live Updates: जाने माने शेफ फ्लोयड कार्डोज़ की न्यूयॉर्क में कोरोना से मौत, मुंबई में मशहूर रेस्तरां बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो के सह मालिक थे

कार्डोज़ (59) की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई है।

Highlightsकार्डोज़ का जन्म मुंबई में ही हुआ था और वह आठ मार्च तक शहर में ही थे। 18 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी थी कि उन्होंने खुद को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। 

मुंबईः जाने माने शेफ फ्लोयड कार्डोज़ की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि कार्डोज़ (59) की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई है। वह मुंबई में मशहूर रेस्तरां बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो के सह मालिक थे। उन्होंने हाल में बॉम्बे स्वीट शॉप की शुरुआत की थी। कार्डोज़ का जन्म मुंबई में ही हुआ था और वह आठ मार्च तक शहर में ही थे। उन्होंने 18 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी थी कि उन्होंने खुद को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। 

इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में दवाओं, उपकरणों, राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमान और चालक दल के सदस्यों का उपयोग करने की पेशकश की है।

देशभर में लॉकडाउन के कारण सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें निलंबित हैं, जिसके चलते इंडिगो के 250 से अधिक विमान फिलहाल खड़े हुए हैं। एयरलाइन ने एक प्रेस में जारी बयान में कहा, ''इंडिगो ने देश में कोरोना वायरस से लड़ाई में सहयोग करने के लिये भारत सरकार को अपने संसाधनों, विमानों और चालक दल से सदस्यों का उपयोग करने की पेशकश की है।''

 

Web Title: Coronavirus Eminent Chef Floyd Cardos dies of Corona in New York US

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे