Coronavirus: सरकार के दावों के बावजूद एकांतवास सेंटरों में गंदगी, भोजन का भी आभाव

By शीलेष शर्मा | Published: March 18, 2020 06:07 AM2020-03-18T06:07:34+5:302020-03-18T06:07:34+5:30

नव्या दुआ नाम की यह छात्रा 16 मार्च को केएलएम के विमान से स्पेन से चलकर भारत पहुंची. उसे 14 दिन के लिए हवाई अड्डे से एकांतवास में भेजने का फैसला लिया गया. राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में जो एकांतवास इस बीमारी से निपटने के लिए स्थापित किया गया है उसको लेकर इस छात्रा ने गंभीर सवाल खड़े किए.

Coronavirus: Despite government claims quarantine centers not clean, also lack of food | Coronavirus: सरकार के दावों के बावजूद एकांतवास सेंटरों में गंदगी, भोजन का भी आभाव

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसरकार के तमाम दावों के बावजूद कोरोना के चपेट में आए लोगों को एकांतवास में ले जाने के लिये सरकार द्वारा की गयी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है. यह मामला उस समय चर्चा में आया जब चंडीगढ़ की एक छात्रा  ने इस मामले को सोशल मीडिया के जरिये प्रचारित किया.

सरकार के तमाम दावों के बावजूद कोरोना के चपेट में आए लोगों को एकांतवास में ले जाने के लिये सरकार द्वारा की गयी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है. यह मामला उस समय चर्चा में आया जब चंडीगढ़ की एक छात्रा  ने इस मामले को सोशल मीडिया के जरिये प्रचारित किया.

नव्या दुआ नाम की यह छात्रा 16 मार्च को केएलएम के विमान से स्पेन से चलकर भारत पहुंची. उसे 14 दिन के लिए हवाई अड्डे से एकांतवास में भेजने का फैसला लिया गया. राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में जो एकांतवास इस बीमारी से निपटने के लिए स्थापित किया गया है उसको लेकर इस छात्रा ने गंभीर सवाल खड़े किए.

छात्रा का दावा था कि एकांतवास में ना तो स्वच्छता है, ना पानी है और ना खाने के लिए पर्याप्त भोजन दिया जा रहा है.
लोकमत द्वारा की गयी पड़ताल के बाद जो जानकारी मिली उसके अनुसार 40 लोगों को इस एकांतवास में रखा गया है जिनके लिए पांच कमरे, तीन शौचालय की व्यवस्था की गयी है, खाने के नाम पर रस्क दिए जा रहे है और पानी भी नापतोल कर मिल रहा है.

इस एकांतवास में रह रहे लोगों की शिकायत है कि स्वच्छता जिसका दावा बार-बार सरकार कर रही है इसे एकांतवास में ना के बराबर है. जगह-जगह गंदगी है, खिड़कियों पर जाले लगे हुए है और कोई छिड़काव नहीं किया जा रहा है.
इन अव्यवस्थाओं से परेशान होकर एकांतवास में रह रहे कुछ यात्रियों ने होटलों में जाने का फैसला लिया इनमें से कुछ लेमनट्री होटल में और कुछ दूसरे होटल में एकांतवास के लिए चले गये है जो दिल्ली सरकार द्वारा भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराये जा रहे है.

जहां एक ओर एकांतवास काट रहे कोरोना के शक में आये लोगों की पीड़ा है वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों ने इस एकांतवास का घेराव कर उसे हटाने की मांग की है, उनकी दलील है कि कोरोना की आशंका से जो लोग लाये गये है उनसे आस-पास के क्षेत्रों में भी वायरस फैल सकता है.

Web Title: Coronavirus: Despite government claims quarantine centers not clean, also lack of food

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे