कोविड-19ः भारत में कोरोना केस 6 लाख के पार, 17,786 लोगों की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 1, 2020 09:13 PM2020-07-01T21:13:57+5:302020-07-01T21:37:07+5:30

भारत में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 18000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। एक जून से अभी तक 4,04, 958 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब 2,20,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,47,978 लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus Delhi lockdown Corona case India crosses 6 lakhs 17,785 people dead | कोविड-19ः भारत में कोरोना केस 6 लाख के पार, 17,786 लोगों की मौत

नए आंकड़ों की वजह से 17 जून को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,003 बताई गई थी।

Highlightsअधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 507 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 245 मामले महाराष्ट्र के हैं। उत्तराखंड में दो-दो और असम व हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है।

नई दिल्लीः भारत में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,786 हो गई। वहीं, संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख (602,033) के पार है।

भारत में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 18000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। एक जून से अभी तक 4,04, 958 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब 2,20,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,47,978 लोग ठीक हो चुके हैं।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 507 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 245 मामले महाराष्ट्र के हैं।

महाराष्ट्र और दिल्ली के पिछले दिनों के आंकड़ों का मिलान करने के बाद जारी किए गए नए आंकड़ों की वजह से 17 जून को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,003 बताई गई थी। इन आंकड़ों में उन लोगों को शामिल किया गया था, जिनकी मौत का कारण पहले कोविड-19 नहीं बताया गया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 30 जून तक 88,26, 585 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 2,17,931 लोगों की जांच मंगलवार को की गई थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,442 नए मामले सामने आए

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 89 हजार से अधिक हो गई है जबकि अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।

हाल ही में दिल्ली का हाल देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित मुंबई की तरह हो गया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 61 लोग दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,742 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,803 जबकि संक्रमितों की संख्या 89,802 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5,537 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,537 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के 1,80,298 मामले हो गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण से 198 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,053 हो गई।

विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोरोना वायरस के 2,243 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या 93,154 पहुंच गई। महाराष्ट्र में अभी इलाजरत मरीजों की संख्या 79,091 है। राज्य में अबतक 9,92,723 लोगों की जांच की जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown Corona case India crosses 6 lakhs 17,785 people dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे