Lockdown in india: लॉकडाउन के दौरान सब्जियों के ठेले पलटने के आरोप में कांस्टेबल निलंबित

By भाषा | Published: March 26, 2020 02:45 PM2020-03-26T14:45:42+5:302020-03-26T14:45:42+5:30

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद यह आदेश दिया गया। वीडियो में कांस्टेबल को एक के बाद एक सब्जियों के तीन ठेलों को पलटते हुए देखा जा सकता है।

Coronavirus delhi Constable suspended overturning vegetable carts during lockdown | Lockdown in india: लॉकडाउन के दौरान सब्जियों के ठेले पलटने के आरोप में कांस्टेबल निलंबित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से 21 दिन के लिये देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था।

Highlightsबुधवार को वीडियो सामने आया जिसके बाद बृहस्पतिवार को कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। रोजमर्रा के काम आने वाली जरूरी वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये यह पहल की गयी है।

नई दिल्लीः मध्य जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन (बंद) के दौरान सब्जियों के ठेले कथित तौर पर नष्ट करने पर बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।
 

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद यह आदेश दिया गया। वीडियो में कांस्टेबल को एक के बाद एक सब्जियों के तीन ठेलों को पलटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को वीडियो सामने आया जिसके बाद बृहस्पतिवार को कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की छूट देते हुये इन वस्तुओं की घर घर जाकर आपूर्ति करने वाले खुदरा विक्रेताओं और ई कॉमर्स सेवाप्रदाताओं को सूचीबद्ध करना शुरु कर दिया है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रोजमर्रा के काम आने वाली जरूरी वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये यह पहल की गयी है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को आवश्यक वस्तुओं के आपूर्तिकर्ता वाहनों को सड़कों पर आवागमन से नहीं रोकने को कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से 21 दिन के लिये देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ा जा सके।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने ई कॉमर्स कंपनियों और खुदरा व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को हुयी बैठक के बाद यह फैसला किया है। पुलिस ने आवश्यक वस्तुओं के आपूर्तिकर्ताओं का आवागमन सुगम बनाने के लिये आश्वस्त करते हुये कहा कि लॉकडाउन के दौरान इससे अनिवार्य सेवाओं की आपूर्ति बहाल रखने में मदद मिलेगी।

ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा दवाओं की आपूर्ति करने वाली कंपनी मेडलाइफ, खाद्य सामग्री के आपूर्तिकर्ता स्विगी और बिग बास्केट तथा कोरियर सेवा प्रदाता कंपनी ब्लूडार्ट एवं डीटीडीसी सहित अन्य कंपनियों के वेंडर आवश्यक वस्तुओं की घर घर जाकर आपूर्ति कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस ने ई कॉमर्स वेबसाइट का एक प्लेटफार्म भी बनाया है, जिस पर ये कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को साझा कर सकेंगी। दिल्ली पुलिस इन परेशानियों को तत्काल दूर करने के उपाय सुनिश्चित करेगी। पुलिस ने इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को आवागमन के लिये अलग पास भी जारी किये हैं। 

Web Title: Coronavirus delhi Constable suspended overturning vegetable carts during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे