कोरोना संकट: Air डेक्कन ने कामकाज किया बंद, सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

By भाषा | Published: April 5, 2020 04:15 PM2020-04-05T16:15:19+5:302020-04-05T16:15:19+5:30

Air डेक्कन अगली सूचना तक अपना कामकाज बंद कर रही है और तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाता है।

Coronavirus crisis Air Deccan shutdown, send all employees on leave without pay | कोरोना संकट: Air डेक्कन ने कामकाज किया बंद, सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

कोरोना संकट: Air डेक्कन ने कामकाज किया बंद, सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

नयी दिल्ली: कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच विमानन क्षेत्र में राजस्व में भारी कमी के कारण एयर डेक्कन ने रविवार को घोषणा की कि वह अगली सूचना तक अपना कामकाज बंद कर रही है और तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाता है।

अपने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में, एयर डेक्कन के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘हालिया वैश्विक और घरेलू मुद्दों और भारतीय नियामक के निर्देश (14 अप्रैल तक सभी उड़ानों को निलंबित करने) के मद्देनजर, एयर डेक्कन के पास अपना कामकाज अगली सूचना तक बंद करने के अलावा कोई उपाय नहीं बच गया है।’’

ईमेल में कहा गया, ‘‘भारी मन से, मुझे आपको यह सूचित करने को भी मजबूर होना पड़ रहा है कि एयर डेक्कन के सभी मौजूदा कर्मचारियों (स्थायी, अस्थायी और संविदात्मक) को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन के अवकाश पर भेजा जा रहा है।’’ पीटीआई के पास इस मेल की प्रति है। 

Web Title: Coronavirus crisis Air Deccan shutdown, send all employees on leave without pay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे