तीन महीने में सबसे कम आए कोरोना के मामले, रिकवरी रेट 90.23 फीसदी और मौतों में आ रही कमी

By एसके गुप्ता | Published: October 26, 2020 08:01 PM2020-10-26T20:01:51+5:302020-10-26T20:01:51+5:30

कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी और रिकवरी दर में बढ़ोतरी से भी कोरोना की स्थिति में सुधार दिख रहा है। भारत में कोरोना की रिकवरी दर 90.23 फीसदी और कोरोना से मृत्यु दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है।

coronavirus covid delhi Maharashtra cases lowest three months recovery rate 90.23 percent deaths | तीन महीने में सबसे कम आए कोरोना के मामले, रिकवरी रेट 90.23 फीसदी और मौतों में आ रही कमी

 देश में कोरोना के 6 लाख 53 हजार 717 सक्रिय मामले बचे हैं। कोरोना से 71 लाख 37 हजार 229 लोग ठीक हो चुके हैं।

Highlightsपिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 50 हजार से नीचे पहुंच गए हैं, जो राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,149 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से 480 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के अब तक कुल 79 लाख 9 हजार 960 मामले आ चुके हैं। 

नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामलों में रोज कमी आ रही है। अच्छी खबर यह है कि तीन महीने में सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। 

पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 50 हजार से नीचे पहुंच गए हैं, जो राहत की बात है। कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी और रिकवरी दर में बढ़ोतरी से भी कोरोना की स्थिति में सुधार दिख रहा है। भारत में कोरोना की रिकवरी दर 90.23 फीसदी और कोरोना से मृत्यु दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,149 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 480 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के अब तक कुल 79 लाख 9 हजार 960 मामले आ चुके हैं। 

अब देश में कोरोना के 6 लाख 53 हजार 717 सक्रिय मामले बचे हैं। कोरोना से 71 लाख 37 हजार 229 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 19 हजार 14 हो गई है। कोरोना की एक्टिव दर फिलहाल 8.26% है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटो में 59,105 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर केरल के लिए बुरी:

कोरोना काल के 7 महीने बाद ऐसा पहली बार देखने में कि दैनिक आकड़ों में महाराष्ट्र कोरोना पॉजिटिव रोगियों में केरल के बाद दूसरे नंबर पर है। केरल में 6843 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं तो महाराष्ट्र से 6059 पॉजिटिव केस आए हैं।

हालांकि रिकवरी दर बढ़ाने वाले दस राज्यों में महाराष्ट्र का स्थान तीसरे नंबर पर है। पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 10106, केरल में 7649 और महाराष्ट्र में 5648 रोगी कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा 22 मार्च को मृत्यु दर1.60 फीसदी थी जो 26 अक्टूबर को जारी आंकड़ों में 1.50 फीसदी दर्ज की गई है। जिसकी वजह 14 राज्यों में मृत्यु दर 1 फीसदी से कम होना है। 

Web Title: coronavirus covid delhi Maharashtra cases lowest three months recovery rate 90.23 percent deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे