Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 6,318, मृतकों की संख्या हुआ 68

By भाषा | Published: May 9, 2020 05:44 AM2020-05-09T05:44:05+5:302020-05-09T05:44:05+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 338 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,318 हो गए। शुक्रवार को दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 68 पर पहुंच गई। यहां बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 448 नए मामले आए थे। 

Coronavirus: Covid-19 cases in Delhi increased to 6318, number of dead 68 | Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 6,318, मृतकों की संख्या हुआ 68

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 338 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,318 हो गए। शुक्रवार को दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 68 पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 338 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,318 हो गए। शुक्रवार को दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 68 पर पहुंच गई। यहां बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 448 नए मामले आए थे। 

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के तीन और चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में तीन और चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल में कार्यरत अब कुल दस लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इससे पहले, उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित इस अस्पताल में कार्यरत सात लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें चार डॉक्टर, दो नर्स तथा एक अन्य कर्मचारी हैं।

दिल्ली में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर भेजने के लिये ट्रेन यात्रा का खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर भेजने के लिये ट्रेन यात्रा का खर्च उठाएगी। दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रवासी कामगारों का यात्रा खर्च केन्द्र सरकार और उनके गृह राज्य की सरकार उठा रही हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने इन प्रवासियों को उनके घर भेजने पर होने वाला यात्रा खर्च वहन करने का फैसला किया है।

बयान के अनुसार दिल्ली सरकार पहले ही संबंधित राज्यों को दिल्ली में फंसे कामगारों की सूची भेज चुकी है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्तों को लॉकडाउन के दौरान अनुमति प्राप्त आर्थिक गतिविधियों का सुगम संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

सरकार को शिकायत मिली थी कि कुछ सरकारी एजेंसियां और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली सरकार के आदेशों में बाधा डाल रहे हैं, जिसके मद्देनजर मुख्य सचिव विजय देव ने यह आदेश जारी किया।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को देव को भेजे नोट में यह मुद्दा उठाया था। सिसोदिया ने कहा कि सरकार को निजी दफ्तरों को खोलने पर रोक और आरडब्ल्यूए द्वारा खुद के बनाए नियमों के अनुसार घरेलू सहायिकाओं, प्लंबरों और अन्य सेवा प्रदाताओँ को प्रवेश की अनुमति देने जैसी शिकायतें मिली हैं। इस बीच दिल्ली में 338 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 6,318 हो गई है। इनमें से अबतक 68 लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Covid-19 cases in Delhi increased to 6318, number of dead 68

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे