Coronavirus: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल में कोरोना वायरस संक्रमण की हुई पुष्टि

By भाषा | Published: April 19, 2020 09:18 PM2020-04-19T21:18:48+5:302020-04-19T21:18:48+5:30

कांस्टेबल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने के तिलक विहार पुलिस चौकी में तैनात था।

Coronavirus: Corona virus infection confirmed in Delhi Police constable | Coronavirus: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल में कोरोना वायरस संक्रमण की हुई पुष्टि

दिल्ली में दिल्ली पुलिस का एक जवान कोरोना से संक्रमित

Highlightsपुलिस अधिकारी ने बताया, 'उनके नमूनों की जांच 17 अप्रैल को करायी गयी थी और 18 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई।'कांस्टेबल के संपर्क में आये उनके परिजनों एवं अधिकारियों को पृथकवास में जाने के लिये कहा गया है।

नयी दिल्लीदिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से पृथकवास में भेज दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वह घर नहीं जाये।

कांस्टेबल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने के तिलक विहार पुलिस चौकी में तैनात है। अधिकारी ने बताया, 'उनके नमूनों की जांच 17 अप्रैल को करायी गयी थी और 18 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई।'

कांस्टेबल के संपर्क में आये उनके परिजनों एवं अधिकारियों को पृथकवास में जाने के लिये कहा गया है । उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की स्थिति ठीक है।

अबतक कम से कम आठ पुलिसकर्मियों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिसमें से एक उपचार के बाद ठीक हो चुका है।

Web Title: Coronavirus: Corona virus infection confirmed in Delhi Police constable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे