Coronavirus: दिल्ली में कोरोना मामले 27 तक पहुंचे, हवाई अड्डे पर यात्री ‘स्क्रीनिंग’ के लिए घंटों तक इंतजार करते रहे

By भाषा | Published: March 22, 2020 06:04 AM2020-03-22T06:04:46+5:302020-03-22T06:04:46+5:30

इससे पहले शुक्रवार तक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 मामले थे। इन 20 में से पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और एक की पहले मौत हुई थी।

Coronavirus: cases reach 27 in Delhi, passengers at airport wait for hours for 'screening' | Coronavirus: दिल्ली में कोरोना मामले 27 तक पहुंचे, हवाई अड्डे पर यात्री ‘स्क्रीनिंग’ के लिए घंटों तक इंतजार करते रहे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27 तक पहुंच गए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।इनमें शहर से बाहर के छह मामले भी शामिल हैं, जिनमें दो मामले कोलकाता, एक-एक मामला जम्मू, पंजाब, राजस्थान और आंध्र प्रदेश का है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27 तक पहुंच गए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इनमें शहर से बाहर के छह मामले भी शामिल हैं, जिनमें दो मामले कोलकाता, एक-एक मामला जम्मू, पंजाब, राजस्थान और आंध्र प्रदेश का है। इससे पहले शुक्रवार तक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 मामले थे। इन 20 में से पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और एक की पहले मौत हुई थी।

कोरोना वायरस : दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्री ‘स्क्रीनिंग’ के लिए घंटों तक इंतजार करते रहे

दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली, जब ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया से आये यात्रियों को अनिवार्य ‘स्क्रीनिंग’ के लिये वहां घंटों इंतजार करना पड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये सरकार ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया अनिवार्य कर रखी है। कई यात्रियों ने ट्वीट कर बताया कि किस तरह उन्हें बिना भोजन-पानी के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों खड़ा रहना पड़ा।

हवाई अड्डे पर इस स्थिति से गुजरे चैतन्य काबरा ने बताया कि उन्हें स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरने में 12 घंटे से अधिक वक्त लगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हम आज सुबह सात बजे पहुंचे और हमें शरीर के तापमान की जांच के लिए लंबी कतार में खड़ा कर दिया गया। उसके बाद हमें आगमन हॉल में करीब तीन घंटे तक बिठा दिया गया। उसके बाद भी मेडिकल जांच नहीं हुई...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली हवाई अड्डे पर इस वायरस के फैलने का खतरा सबसे अधिक है क्योंकि आपको 12 घंटे से अधिक समय तक 400 लोगों के साथ खड़ा कर दिया जाता है।’’

अन्य यात्री अभिषेक गिरधर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें लोग हवाई अड्डे के हॉल में बिल्कुल एक दूसरे के करीब बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रिय सर, सामाजिक मेल-जोल से दूर रहने की सलाह दी जाती है लेकिन देखिये कि दिल्ली हवाई अड्डे के आव्रजन क्षेत्र का नजारा क्या है। लोग लगातार 15 घंटे तक एक दूसरे के बिल्कुल करीब मौजूद हैं। इससे वायरस नियंत्रित नहीं होगा, बल्कि फैलेगा।’’

Web Title: Coronavirus: cases reach 27 in Delhi, passengers at airport wait for hours for 'screening'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे