बिहार में कोरोना का कहर, सीएम नीतीश कुमार के सचिव सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Published: January 7, 2022 05:35 PM2022-01-07T17:35:11+5:302022-01-07T17:39:01+5:30

बिहार में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के करीब पहुंच गई है. वायरस ने राज्य में कई नेताओं और पुलिस महकमे के अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

Coronavirus cases Bihar Congress state president and CM Nitish Kumar secretary gest infected | बिहार में कोरोना का कहर, सीएम नीतीश कुमार के सचिव सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी संक्रमित

बिहार में कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव अनुपम कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं।जदयू कार्यालय में भी कई लोग कोरोना संक्रमति, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी वायरस की चपेट में।वहीं, दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तेजी से बढ़ रहा कोरोना डॉक्टरों से लेकर नेता और अधिकारियों को अपने चपेट में ले रहा है. मुख्यमंत्री आवास परिसर में कोरोना से कई लोगों के संक्रमित होने की खबर आने से हड़कंप है. इस बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव अनुपम कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. 

राज्य के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इसके साथ ही जदयू कार्यालय में भी कई कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. मदन मोहन झा ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह भी दी है. 

बिहार पुलिस में कोरोना पसार रहा पैर

पुलिस विभाग के अंदर फिर एक बार कोरोना पांव पसारने लगा है. दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जिलाधिकारी राजीव रौशन, डीडीसी तनय सुल्तानिया समेत कई अन्य अधिकारियों का कोविड टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

वहीं, दरभंगा व्यवहार न्यायालय के 4 अधिकारी समेत कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आ रही है. 

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ रहे हैं. संक्रमण के बढते खतरे को देखते हुए अब प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू के साथ अन्य सख्तियां लागू कर दी गई है. राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज बन्द कर दिये गये हैं. शाम आठ बजे दुकानों को बन्द करने का आदेश दिया गया है. राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढकर 5785 हो गई है।

Web Title: Coronavirus cases Bihar Congress state president and CM Nitish Kumar secretary gest infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे