Coronavirus: कोरोना से ठीक हुए शख्स को क्या दोबारा हो सकता है कोविड-19? लोगों को सता रहा दोबारा संक्रमण का डर

By नितिन अग्रवाल | Published: April 15, 2020 06:50 AM2020-04-15T06:50:08+5:302020-04-15T06:50:08+5:30

कई लोगों के मन में ऐसे सवाल है कि क्या कोरोना संक्रमण दोबारा उस शख्स को हो सकता है, जो हाल में इस संक्रमण से ठीक हुआ हो। जानिए क्या कहते हैं सफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर..

Coronavirus: Can Covid 19 reactive in a person who has been cured of infection, know what is the truth | Coronavirus: कोरोना से ठीक हुए शख्स को क्या दोबारा हो सकता है कोविड-19? लोगों को सता रहा दोबारा संक्रमण का डर

लोगों को सता रहा दोबारा संक्रमण का डर! (फाइल फोटो)

Highlightsकई देशों में संक्रमित शख्स के ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमण का शिकार होने की बात सामने आई हैसफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर के अनुसार संक्रमित हो चुके व्यक्ति को अपना विशेष ध्यान रखना होगा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई प्रश्न हैं जो लोगों को डरा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि संक्रमित व्यक्ति के ठीक हो जाने के बाद क्या फिर यह वायरस उसे अपनी चपेट में ले सकता है?

सफदरजंग के नाम से मशहूर दिल्ली के प्रतिष्ठित महावीर तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर ने ऐसे ही कई सवालों पर लोकमत सामाचार से खास बातचीत की और अपने सुझाव दिए.

दोबारा संक्रमण होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मार्स और सार्स वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों के फिर से इसकी चपेट में आने के मामले न के बराबर थे. प्रारंभ में लग रहा था कि कोरोना संक्रमण भी दोबारा नहीं होगा लेकिन कई देशों में संक्रमण के ऐसे मामले सामने आए हैं उससे लगता है कि यह लोगों को दूसरी और तीसरी बार भी शिकार बना सकता है.

यह नई तरह का वायरस है ऐसे में बहुत सी बातें समय के साथ पता चल रही हैं. हालांकि यह भी संभव है कि ऐसे मामलों में प्रतिरोधक क्षमता अच्छी तरह से विकसित नहीं हो पाई हो.

बातचीत में डॉ. किशोर ने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाने के सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि एक बार संक्रमित हो चुके व्यक्ति को अपना विशेष ध्यान रखना होगा. संक्रमण के कुप्रभावों पर नियंत्रण पा लिया जाए तो भी यह अगले साल या उसके बाद तक परेशान कर सकता है. 

Web Title: Coronavirus: Can Covid 19 reactive in a person who has been cured of infection, know what is the truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे