कोरोना वायरस के बीएफ.7 सब-वैरिएंट से संक्रमितों का फ्री में होगा इलाज, कर्नाटक सरकार ने की घोषणा

By अनिल शर्मा | Published: December 27, 2022 02:14 PM2022-12-27T14:14:55+5:302022-12-27T14:16:42+5:30

राजस्व मंत्री आर अशोक ने सोमवार को कहा, “चीन में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। हमारे सलाहकार सेल ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी करने का सुझाव दिया है।

coronavirus BF.7 sub-variant infected will be treated for free Karnataka government announced | कोरोना वायरस के बीएफ.7 सब-वैरिएंट से संक्रमितों का फ्री में होगा इलाज, कर्नाटक सरकार ने की घोषणा

कोरोना वायरस के बीएफ.7 सब-वैरिएंट से संक्रमितों का फ्री में होगा इलाज, कर्नाटक सरकार ने की घोषणा

Highlights BF.7 वैरिएंट, ओमिक्रॉन का एक सबवैरिएंट है।  BF.7 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों का इलाज कर्नाटक के दो अस्पतालों में मुफ्त में किया जाएगा।कर्नाटक सरकार ने एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

 बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार ने कहा है कि जो लोग कोरोना वायरस के बीएफ.7 सब-वेरिएंट से संक्रमित पाए जाएंगे, उनका इलाज मुफ्त में किया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए सोमवार को राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि बीएफ.7 सब-वेरिएंट से संक्रमित मरीजों का इलाज बेंगलुरु में विक्टोरिया अस्पताल और मंगलुरु में वेनलॉक अस्पताल में किया जाएगा।   

 BF.7 वैरिएंट, ओमिक्रॉन का एक सबवैरिएंट है। माना जा रहा है कि चीन में इससे संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि भारतीय अधिकारियों को इसके उपाय करने के लिए कहा गया है। राजस्व मंत्री आर अशोक ने सोमवार को कहा, “चीन में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। हमारे सलाहकार सेल ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर के साथ कोविड की तैयारियों से संबंधित एक बैठक की थी। उपचार प्रदान करने के लिए बेंगलुरु में दो अस्पताल समर्पित किए जाएंगे।

 एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि रेस्तरां, पब और स्कूलों के बाद कर्नाटक कालाबुरगी एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, नए साल की पार्टी के लिए 1 जनवरी को 1 बजे तक ही अनुमति दी जाएगी। केवल उन लोगों को इन जगहों पर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने COVID-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ली हैं, और प्रतिष्ठानों को त्योहारी सीजन के दौरान भीड़भाड़ से बचने का आदेश दिया गया है। मूवी थिएटर में फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

Web Title: coronavirus BF.7 sub-variant infected will be treated for free Karnataka government announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे